क्या दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने आरडब्ल्यूए को 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर बांटे?
सारांश
Key Takeaways
- 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर का वितरण
- सर्दियों में प्रदूषण को कम करने का प्रयास
- आरडब्ल्यूए की भूमिका
- दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता
- स्थानीय भागीदारी का महत्व
नई दिल्ली, 22 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली में प्रदूषण की बढ़ती समस्या के खिलाफ भाजपा सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर प्रदान किए। यह कदम सर्दी के मौसम में खुले अलाव जलाने से उत्पन्न धुएं और प्रदूषण को कम करने के लिए उठाया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली में हम लकड़ी और कोयला जलाकर गर्मी प्राप्त करते हैं, जो प्रदूषण को बढ़ाता है। इसे कम करने के लिए हमने सीएसआर के माध्यम से 10,000 हीटर वितरित करने की पहल की है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी प्रदूषण का कारण न बने। आरडब्ल्यूए को सजग रहना चाहिए ताकि कोयला न जल सके और हम अपने वॉचमैन को इलेक्ट्रिक हीटर दें।" उन्होंने आरडब्ल्यूए से अपील की कि वे सतर्क रहें और लकड़ी जलाने की घटनाओं की सूचना दें।
यह वितरण पूरे दिल्ली में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया, "हम इसे पूरे दिल्ली में वितरित करेंगे, क्योंकि बिना लोगों की भागीदारी के हम आगे नहीं बढ़ सकते। सभी को इस पहल का समर्थन करना चाहिए।"
सीएम रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा करते हुए लिखा, "आज दिल्ली हाट, पीतमपुरा में दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न आरडब्ल्यूए को इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य सर्दी के मौसम में खुले अलाव जलाने से होने वाले धुएं और प्रदूषण को कम करना है। खुली आग जहां प्रदूषण बढ़ाती है, वहीं इलेक्ट्रिक हीटर एक सुरक्षित, स्वच्छ और व्यावहारिक विकल्प है। यह छोटा-सा कदम भी प्रदूषण नियंत्रण में बड़ी मदद कर सकता है।"
उन्होंने लिखा, "हमारी सरकार प्रदूषण नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर मोर्चे पर मिशन मोड में काम कर रही है। कूड़े के पहाड़ लगातार कम हो रहे हैं, स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान निरंतर जारी हैं, सड़कों पर जल छिड़काव और मैकेनिकल स्वीपिंग को और प्रभावी बनाया गया है। साथ ही स्मॉग टावर की स्थापना और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों व औद्योगिक इकाइयों की निगरानी भी लगातार मजबूत की जा रही है।"
उन्होंने बताया, "दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण हमारा संकल्प भी है, हमारी जिम्मेदारी भी और हमारी प्राथमिकता भी। हम सबकी भागीदारी ही प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में सफलता का सबसे प्रभावी माध्यम है। इस अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, कैबिनेट सहयोगी मनजिंदर सिंह सिरसा, विधायक तिलक राम गुप्ता, राजकुमार भाटिया सहित आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।"