क्या दिल्ली के व्यापार मेले में चोर ले उड़े एक लाख रुपए की साड़ी?

Click to start listening
क्या दिल्ली के व्यापार मेले में चोर ले उड़े एक लाख रुपए की साड़ी?

सारांश

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में एक लाख रुपए की साड़ी चोरी हो गई। क्या पुलिस इस मामले को सुलझा पाएगी? जानिए पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • दिल्ली में 44वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है।
  • चोरी की घटनाएं भीड़ में बढ़ने लगी हैं।
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है।
  • सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है।
  • चोर बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम देते हैं।

नई दिल्ली, 22 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली के प्रगति मैदान में इस समय 44वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) धूमधाम से चल रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग देशभर से यहां पहुंच रहे हैं। भारत मंडपम में आयोजित यह ट्रेड फेयर अपनी रौनक, भीड़ और सांस्कृतिक झलकियों के लिए मशहूर है, लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं।

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम के साथ चल रहा है। इस मेले में देश–दुनिया के कारोबारी अपने प्रोडक्ट्स पेश करते हैं, जो विजिटर्स के लिए नए इनोवेशन और क्राफ्ट देखने और खरीदने का बड़ा मौका है।

मेले में दिन-ब-दिन भीड़ बढ़ने के बाद चोर सक्रिय हो गए हैं। भीड़भाड़ वाले हॉल और पवेलियन पर बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना में ट्रेड फेयर के एक हॉल से करीब एक लाख रुपए कीमत की साड़ी चोरी हो गई। यह साड़ी प्रदर्शनी और बिक्री के लिए रखी गई थी, लेकिन चोर कब और कैसे ले उड़े, इसका किसी को पता ही नहीं चला। गुरुवार को पुलिस को इस चोरी की जानकारी मिली, हालांकि अभी तक आयोजकों या दुकानदार की तरफ से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिर भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुरुआती जांच शुरू कर दी है।

सबसे अहम बात यह है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। पुलिस ने फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और वीडियो के आधार पर चोरों के हुलिए की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

ट्रेड फेयर में चोरी की ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं। हर साल किसी न किसी दुकान से महंगे सामान गायब होने की शिकायतें सामने आती रहती हैं। भीड़ के समय चोर बड़ी चालाकी से दुकान के कोने में घुसकर या किसी को बातों में उलझाकर सामान उठा ले जाते हैं।

Point of View

यह घटना न केवल सुरक्षा की कमी को दर्शाती है, बल्कि भीड़ भरे स्थानों पर सावधानी बरतने की आवश्यकता को भी उजागर करती है। हमें ऐसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है।
NationPress
27/11/2025

Frequently Asked Questions

दिल्ली के व्यापार मेले में चोरी की घटनाएं कितनी आम हैं?
हर साल मेले में चोरी की घटनाएं होती हैं, खासकर जब भीड़ ज्यादा होती है।
पुलिस ने इस चोरी की घटना पर क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Nation Press