क्या डिप्टी सीएम शिंदे ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देकर नए भारत का संकल्प लिया?

Click to start listening
क्या डिप्टी सीएम शिंदे ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देकर नए भारत का संकल्प लिया?

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ७५वें जन्मदिन पर महाराष्ट्र में नेताओं ने उन्हें बधाई दी। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मोदी ने नए भारत का निर्माण किया है। पीयूष गोयल ने मोदी को आदर्श बताया। जानें इस खास अवसर पर क्या हुआ।

Key Takeaways

  • पीएम मोदी ने भारत का नया चेहरा बनाया है।
  • महाराष्ट्र ने विकास यात्रा में योगदान देने का संकल्प लिया है।
  • महिलाओं का स्वास्थ्य सशक्त समाज की नींव है।
  • शिवसेना ने मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
  • पीयूष गोयल ने मोदी को आदर्श बताया।

मुंबई, १७ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ७५वें जन्मदिवस के अवसर पर महाराष्ट्र में बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। उपमुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने नए भारत का संकल्प लेकर प्रभावशाली कदम उठाए हैं।

पिछले दस वर्षों में भारत की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। जिस देश को कभी 'विकासशील' समझा जाता था, वही आज विश्व मंच पर अपनी महानता का डंका बजा रहा है।

शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी, ७५ वर्ष की आयु में भी, उत्साह, जोश और जुनून के साथ कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, पीएम मोदी की विकास यात्रा में हम सभी यात्री हैं। २०४७ तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के यज्ञ में महाराष्ट्र भी अपना योगदान देगा। हमें गर्व है कि पीएम मोदी हमारे नेता हैं। उनके जन्मदिवस पर शिवसेना की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम मोदी को सभी के लिए आदर्श बताते हुए उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। गोयल ने इस अवसर पर दाहिसर पूर्व स्थित रावलपाड़ा पॉलीक्लिनिक में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी, प्रवीण दरेकर समेत कई नेता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस राष्ट्रव्यापी अभियान का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण किट वितरण की भी शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य मातृत्व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना और महिलाओं को बेहतर पोषण उपलब्ध कराना है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रहीं और उन्होंने प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना की। नेताओं ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य ही सशक्त परिवार और मजबूत समाज की नींव है।

वहीं, भाजपा नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी और कहा कि विपक्षी नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का कोई अवसर नहीं है।

Point of View

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर जो उत्साह देखा गया, वह दर्शाता है कि देश में उनके प्रति कितनी गहरी श्रद्धा है। महाराष्ट्र के नेताओं ने उनकी उपलब्धियों को सराहा, जो भारत को एक नई दिशा दे रहे हैं।
NationPress
17/09/2025

Frequently Asked Questions

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन कब है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन १७ सितंबर को मनाया जाता है।
एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को किस प्रकार की बधाई दी?
एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं और उनके द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।