क्या गुवाहाटी टेस्ट में दूसरे सेशन तक साउथ अफ्रीका ने किया भारत पर दबाव?
सारांश
Key Takeaways
- साउथ अफ्रीका ने पहले सेशन में 82 रन बनाए।
- जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।
- रिकेल्टन और मार्करम ने बेहतरीन साझेदारी की।
- भारतीय टीम वापसी करने का प्रयास करेगी।
- गिल की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए चुनौती है।
गुवाहाटी, 22 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे सेशन तक उत्कृष्ट बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। मेहमान टीम ने 55 ओवरों के खेल में 2 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीकी टीम को एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने शानदार आरंभ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की।
पहले सेशन की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को बोल्ड करते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई। मार्करम ने 81 गेंदों में 5 चौके लगाते हुए 38 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले सेशन की समाप्ति तक 26.5 ओवरों में 82 रन बनाए थे।
दूसरे सेशन में साउथ अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो रिकेल्टन के साथ ट्रिस्टन स्टब्स भी क्रीज पर आए, लेकिन दूसरे सेशन की तीसरी गेंद पर ही टीम को पारी में दूसरा झटका लगा।
कुलदीप यादव ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों रिकेल्टन को कैच आउट कराया। रिकेल्टन ने 5 चौकों के साथ 35 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका ने 82 के स्कोर पर ही अपना दूसरा विकेट खो दिया। इसके बाद, ट्रिस्टन स्टब्स ने कप्तान टेंबा बावुमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 166 गेंदों में 74 रन जोड़े हैं।
स्टब्स ने 82 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों के साथ 32 रन बनाए हैं, जबकि बावुमा ने 86 गेंदों में 36 रन जोड़े हैं।
भारत की तरफ से बुमराह और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया है। फिलहाल, मोहम्मद सिराज, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को पहली सफलता का इंतजार है।
शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। साउथ अफ्रीका ने सीरीज का पहला मैच 30 रन से जीता था। ऐसे में टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी।