क्या हमीरपुर में हिम ईरा कैंटीन के व्यंजन स्विगी और जोमैटो से मिलेंगे?

Click to start listening
क्या हमीरपुर में हिम ईरा कैंटीन के व्यंजन स्विगी और जोमैटो से मिलेंगे?

सारांश

हमीरपुर में महिला स्वयं सहायता समूहों के व्यंजन अब स्विगी और जोमैटो के माध्यम से आपको घर पर मिलेंगे। यह कदम स्थानीय महिलाओं को उनके उत्पादों को बेचने का नया अवसर प्रदान करेगा।

Key Takeaways

  • महिला स्वयं सहायता समूहों के व्यंजन अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
  • स्विगी और जोमैटो द्वारा डिलीवरी की जाएगी।
  • महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने का नया मंच मिला है।
  • इस पहल से स्थानीय महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • व्यंजन जैसे सिड्डू, भल्ले और कचौरी उपलब्ध होंगे।

हमीरपुर, 3 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। हिमाचल प्रदेश में खंड विकास हमीरपुर के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए व्यंजन अब ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्मों के माध्यम से आपके दरवाजे तक पहुंचेंगे। विकास खंड कार्यालय में संचालित हिम ईरा कैंटीन में बने व्यंजनों को अब स्विगी और जोमैटो के जरिए घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

वर्तमान में काउंटर सेल के तहत कुल्लवी व्यंजन जैसे सिड्डू, भल्ले, कचौरी, और सीरा आदि के साथ-साथ मोमो और चाऊमीन भी कैंटीन में तैयार कर बेचे जा रहे हैं। यह खास बात है कि डिमांड के अनुसार हर प्रकार का खाना भी कैंटीन में बनाया जा रहा है। ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों की मेहनत को एक नया आयाम मिलेगा। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर हिम ईरा ब्रांड के तहत जंगलरोपा और नाल्टी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा गया है।

महिलाएं अपने उत्पादों को ऑनलाइन माध्यम से बेचने के लिए व्यंजनों के साथ अन्य देसी उत्पादों को हिम ईरा की वेबसाइट के जरिए बेच रही हैं।

हाल ही में, गौरी ग्राम संगठन की ओर से बेचे जा रहे उत्पादों को भी स्विगी और जोमैटो के माध्यम से बेचने की योजना बनाई जा रही है। दोनों डिलीवरी कंपनियों से संपर्क किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले माह तक ये व्यंजन लोगों के घरों तक पहुंचेंगे।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि हिम ईरा कैंटीन में उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को लोग पसंद कर रहे हैं। उन्होंने खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि ऑनलाइन माध्यम से भी अब व्यंजनों को बेचने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकेगा।

स्वयं सहायता समूह की सदस्य निर्मला देवी ने बताया कि हम यहां पर सिड्डू, भल्ले, कचौरी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बना रहे हैं। जोमैटो और स्विगी से मिलने वाले ऑर्डर को पूरा किया जा रहा है।

हमीरपुर की खंड विकास अधिकारी हिमांशी ने बताया कि पहले चरण में लगभग 70 महिलाएं इस संगठन से जुड़ी हैं। इन्हें देसी उत्पादों को बेचने का मंच दिया जा रहा है। अब कैंटीन में तैयार किए जा रहे व्यंजनों को घर पर पहुंचाने के लिए स्विगी और जोमैटो कंपनी से संपर्क किया जा रहा है। अगले महीने तक इस कार्य की पूर्णता की उम्मीद है।

Point of View

बल्कि यह उनके उत्पादों को व्यापक बाजार तक पहुंचाने में भी मदद करेगा। यह कदम नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
NationPress
03/08/2025

Frequently Asked Questions

हिम ईरा कैंटीन से क्या-क्या व्यंजन मिलेंगे?
हिम ईरा कैंटीन से सिड्डू, भल्ले, कचौरी, मोमो, और चाऊमीन जैसे विभिन्न व्यंजन मिलेंगे।
क्या व्यंजन ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है?
जी हां, अब आप स्विगी और जोमैटो के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
महिलाओं के समूह में कितनी महिलाएं शामिल हैं?
पहले चरण में लगभग 70 महिलाएं इस संगठन से जुड़ी हैं।
क्या यह पहल महिलाओं के लिए लाभदायक होगी?
हां, यह पहल महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने का नया अवसर प्रदान करेगी, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होगा।
व्यंजन कब तक उपलब्ध होंगे?
उम्मीद है कि अगले महीने तक व्यंजन घर पर उपलब्ध होंगे।