क्या उत्तर प्रदेश के हरदोई में स्कूल में गैस लीक से 15 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी?

Click to start listening
क्या उत्तर प्रदेश के हरदोई में स्कूल में गैस लीक से 15 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी?

सारांश

हरदोई में एक स्कूल में गैस लीक होने से 15 से अधिक बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। घटना के बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्या ये घटना किसी बड़ी लापरवाही का नतीजा है?

Key Takeaways

  • हरदोई में एक गंभीर गैस लीक का मामला सामने आया है।
  • 15 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ी है।
  • प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हरदोई, 20 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक 15 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, यह मामला हरदोई जिले की संडीला तहसील के सामने स्थित लायंस पब्लिक स्कूल का है। सामने आया है कि गैस लीक होने के बाद एकाएक यह स्कूल में फैल गई। गैस इतनी जहरीली थी कि 20 से ज्यादा बच्चे उसके प्रभाव में आ गए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई।

बच्चों को सांस लेने में भारी दिक्कत होने लगी, जिससे स्कूल में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। बताया जाता है कि कुछ बच्चों को खांसी और उल्टी भी होने लगी। इस स्थिति में स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को बाहर निकाला। उनमें से 15 से अधिक बच्चों को तुरंत अस्पताल के लिए भेजा गया। बच्चों के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने तुरंत जांच शुरू की।

इसी बीच, घटना के बारे में अभिभावकों को भी सूचना दी गई। बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर अभिभावक अस्पताल के बाहर जुट गए।

हरदोई पुलिस ने घटना के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "थाना संडीला क्षेत्रांतर्गत एक स्कूल में किसी गैस रिसाव के कारण स्कूल के छात्रों के बेहोश होने के उपरांत प्रभावित छात्रों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी और एसपी की ओर से स्कूल का निरीक्षण कर चिकित्सालय पहुंचकर छात्रों से मिलकर चिकित्सकों को उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए।"

जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से जानकारी ली। लगभग 16 छात्राएं थीं, जिनकी तबीयत बिगड़ी। एक बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के बाद वे स्कूल जाएंगे और जांच पड़ताल के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Point of View

NationPress
26/11/2025

Frequently Asked Questions

गैस लीक की वजह से कितने बच्चे प्रभावित हुए?
गैस लीक से 15 से अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं।
बच्चों को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया?
बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या घटना के लिए कोई जिम्मेदार है?
अभी तक जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
Nation Press