क्या इंडी गठबंधन वास्तव में मुद्दाविहीन है?

सारांश
Key Takeaways
- सतीश चंद्र दुबे ने विपक्ष को मुद्दाविहीन बताया।
- राहुल गांधी के बयान का खंडन किया गया।
- कांग्रेस पर भारतीय सैनिकों की निष्ठा पर सवाल उठाने का आरोप।
- बिहार एसआईआर पर मूल निवासियों के अधिकारों की चर्चा।
- इंडी अलायंस की एकजुटता पर ध्यान देने की आवश्यकता।
नई दिल्ली, 21 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने विपक्ष को मुद्दाविहीन बताते हुए सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर तीखा जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान को आधार बनाकर सरकार से पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच लड़ाकू विमान गिराए गए। इसकी सच्चाई क्या है?
राहुल ने दावा किया कि मानसून सत्र में इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। इस पर सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि विपक्ष के पास सदन में चर्चा के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। मुद्दाविहीन कांग्रेस पार्टी बेवजह के मुद्दों को उठाकर सदन की कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास कर रही है।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत में मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना या न देना अलग बात है, लेकिन सवाल खुद ही गलत हैं। भारत की परंपरा रही है कि जब देश किसी अन्य देश के साथ युद्ध या तनाव में होता है, तो पूरा देश एकजुट होता है। भारतीय सैनिकों की निष्ठा पर कभी भी सवाल नहीं उठाया गया। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने बार-बार भारत के सैनिकों पर सवाल उठाए हैं। विपक्ष पूरी तरह से मुद्दों से रहित है और बेवजह का मुद्दा बनाकर सदन की कार्रवाई को बाधित करना चाहता है।
बिहार एसआईआर पर उन्होंने कहा कि जो लोग भारत के मूल निवासी हैं, उनका रिकॉर्ड, पैतृक संपत्ति, वोटर लिस्ट में नाम और पूर्वजों की परंपरा है। जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं है, उन पर विपक्ष को विश्वास है, लेकिन मूल निवासियों पर विश्वास नहीं है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे इसे मुद्दा बना रहे हैं। ममता बनर्जी द्वारा आयातित वोटर जो हर जगह फैल रहे हैं, उन पर विश्वास है। विपक्ष की परेशानी इनसे है।
उपेंद्र कुशवाहा पर उन्होंने कहा कि वह बड़े नेता हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर जो टिप्पणी की है, उस पर मैं कुछ नहीं कह सकता।
राजद को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी को इंडी अलायंस की एकजुटता पर ध्यान देना चाहिए, जो कि नहीं है। हाल ही में देखा गया कि कैसे पप्यू यादव को ट्रक पर चढ़ने से रोका गया था।