क्या जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 250 करोड़ की भूमि मुक्त?

सारांश
Key Takeaways
- यमुना प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की है।
- 250 करोड़ रुपए की भूमि को मुक्त किया गया है।
- भू-माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं।
- जनता को दस्तावेजों का सत्यापन करने की सलाह दी गई है।
- भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रह सकती है।
ग्रेटर नोएडा, 14 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट विकासशील क्षेत्र में यमुना प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश पर की गई, जिसमें टप्पल गांव के आसपास फैले अवैध प्लॉटिंग के नेटवर्क को नष्ट किया गया।
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, भू-माफियाओं ने भोले-भाले लोगों को सस्ते दामों पर प्लॉट देने का धोखा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की थी। भू-माफिया जेवर एयरपोर्ट के निकट जमीन दिखाकर लोगों को विश्वास दिला रहे थे कि भविष्य में यहां की जमीनों की कीमत चढ़ने वाली है। इसी लालच में कई लोग बिना सत्यापन के इन अवैध प्लॉटों को खरीद रहे थे।
प्रशासन की जाँच में खुलासा हुआ है कि लगभग 1 लाख स्क्वायर मीटर से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध कॉलोनियाँ विकसित की जा रही थीं। इस भूमि की अनुमानित कीमत 250 करोड़ रुपए से अधिक है। भू-माफिया यहाँ सड़कों का नक्शा बनाकर प्लॉट बेच रहे थे, जबकि न तो कोई स्वीकृत मानचित्र था और न ही प्राधिकरण की अनुमति। कार्रवाई के दौरान ओएसडी शैलेंद्र सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।
बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को चारों दिशाओं में तैनात किया गया था। यमुना प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास अवैध प्लॉटिंग या निर्माण को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति या संस्था से जमीन खरीदने से पहले उसके सभी दस्तावेजों का सत्यापन ज़रूर करें। अन्यथा, ऐसे मामलों में खरीदार भी कानूनी कार्रवाई का सामना कर सकते हैं।
यमुना प्राधिकरण की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है। यह कहा जा रहा है कि आस-पास के अन्य गांवों में भी भू-माफिया ने इसी तरह की अवैध प्लॉटिंग की हुई है, जिन पर जल्द ही एक और बुलडोजर कार्रवाई देखी जा सकती है।