क्या देश का युवा बेरोजगारी से मुक्ति चाहता है? : सुरेंद्र राजपूत

सारांश
Key Takeaways
- युवाओं की बेरोजगारी एक प्रमुख मुद्दा है।
- सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
- विकास और रोजगार की मांग कर रहे युवा सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं।
- सरकार से सीजफायर पर जवाब माँगा गया।
- राजनीतिक दलों को युवाओं की आवाज सुननी चाहिए।
लखनऊ, 4 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के जेन-जी से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश का युवा बेरोजगारी से मुक्ति की चाह रखता है।
उन्होंने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि न केवल लेह में, बल्कि पूरे देश में जेन-जी युवा सड़कों पर उतर आए हैं। वर्तमान में देश का युवा विकास और रोजगार परक तरक्की की मांग कर रहा है। बेरोजगारी से मुक्ति और सम्मान की मांग की जा रही है। युवा अपने हक की मांग कर रहे हैं और हक छीने जाने पर सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। यदि भाजपा उन पर पत्थर बरसाएगी, तो स्थिति अराजक भी हो सकती है।
कांग्रेस नेता ने शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र 'सामना' के माध्यम से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर उठाए गए सवालों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से सहमत हूं। हम हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राष्ट्रवादी नहीं बन सकते। राष्ट्रवादी वही हो सकता है, जो सभी को हक दे।
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के बयान का समर्थन करते हुए सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि हम उनके बयान का स्वागत करते हैं और भाजपा सरकार से पूछते हैं कि यदि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह बयान आता तो और भी खुशी होती। हमें सेना के सम्मान पर भरोसा था, है और रहेगा। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी सवाल बाकी हैं कि उन्होंने अमेरिका के कहने पर सीजफायर क्यों कर दिया, जबकि हमारी सेना पीओके लेने के दहलीज पर खड़ी थी।
समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोके जाने पर कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस नेताओं को रोका गया और अब समाजवादी पार्टी के नेताओं को। भाजपा चाहती क्या है? वह मोहब्बत की जगह नफरत फैला रही है। हम लोग अल्पसंख्यकों के मन में मरहम लगाने के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष के नेताओं को रोका जा रहा है। भाजपा शांति नहीं चाहती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गाजा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रयासों की सराहना करने पर कांग्रेस नेता ने कहा, "ट्रंप कोई भी ट्वीट करते हैं, पीएम मोदी उस पर प्रतिक्रिया देते हैं। वे भारत के पीएम हैं। फिलहाल गाजा में जो प्रयास हो रहे हैं, उसे पहले होने दीजिए।"
कांग्रेस नेता ने युवाओं के लिए पीएम मोदी की सौगात को चुनावों से जोड़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, तो सौगात दे रहे हैं। जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।