क्या 'जंगलराज' वालों का घोषणा पत्र सच में झूठ और छल से भरा है? प्रधानमंत्री मोदी का बयान

Click to start listening
क्या 'जंगलराज' वालों का घोषणा पत्र सच में झूठ और छल से भरा है? प्रधानमंत्री मोदी का बयान

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनका घोषणापत्र झूठ और छल से भरा है। एनडीए के संकल्प पत्र में विकास, शिक्षा और रोजगार के वादे किए गए हैं। क्या ये वादे सच होंगे?

Key Takeaways

  • जंगलराज वालों का घोषणापत्र झूठ और छल से भरा है।
  • एनडीए ने बिहार के विकास के लिए संकल्प पत्र जारी किया है।
  • बिहार में एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया है।
  • छोटे किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाई जाएगी।
  • 'बिहार दुग्ध मिशन' से पशुपालकों की आय बढ़ेगी।

आरा, 2 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में आयोजित जनसभा में महागठबंधन पर कठोर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 'जंगलराज' वालों का घोषणापत्र झूठ, छल और जनता को गुमराह करने की कोशिशों से भरा हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान होने वाला है। अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। एनडीए ने एक विकसित बिहार के लिए एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र प्रस्तुत किया है। हर वादा, हर योजना बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित है।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की शिक्षा, परिवार के स्वास्थ्य, युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके अलावा, महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए कई मजबूत प्रावधान किए गए हैं।"

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणापत्र है और दूसरी तरफ जंगलराज वाले हैं। उन्होंने अपने घोषणापत्र को झूठ, छल और जनता को गुमराह करने की कोशिशों से भरा दस्तावेज बना दिया है। जंगलराज वाले न भूलें, जनता समझदार है। ये जनता है और ये सब जानती है।"

एनडीए के 'संकल्प पत्र' में किए गए वादों को दोहराते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगा। इसके लिए हमने आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया है और ये कैसे होगा, इसका प्लान भी जनता जनार्दन के सामने रख दिया गया है।"

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में 'मेड इन इंडिया' के लिए बहुत उत्साह है। हमारा लक्ष्य है कि बिहार भी 'मेक इन इंडिया' का केंद्र बने। इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों का नेटवर्क और मजबूत करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपए देती है। अब बिहार की नई एनडीए सरकार इसमें 3,000 रुपए और बढ़ाएगी। बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए 'बिहार दुग्ध मिशन' की भी घोषणा की गई है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि चुनावी वादे हमेशा से एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का आरा में दी गई यह टिप्पणी बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में एक नई दिशा दे सकती है। जनता को इससे यह समझने का मौका मिलेगा कि कौन सी योजनाएं वास्तव में उनके विकास के लिए कारगर साबित होंगी।
NationPress
02/11/2025

Frequently Asked Questions

प्रधानमंत्री मोदी ने जंगलराज वालों के घोषणापत्र के बारे में क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जंगलराज वालों का घोषणापत्र झूठ, छल और जनता को गुमराह करने की कोशिशों से भरा है।
एनडीए के संकल्प पत्र में क्या प्रमुख बातें हैं?
एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसानों के लिए सिंचाई पर विशेष ध्यान देने की बात की गई है।
बिहार में रोजगार के लिए एनडीए का क्या प्लान है?
एनडीए ने आने वाले वर्षों में बिहार में एक करोड़ रोजगार देने की योजना घोषित की है।
पीएम मोदी ने छोटे किसानों के लिए क्या घोषणा की?
पीएम मोदी ने कहा कि छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपए दिए जाते हैं, जिसे नई एनडीए सरकार 3,000 रुपए और बढ़ाएगी।
बिहार दुग्ध मिशन का क्या उद्देश्य है?
बिहार दुग्ध मिशन का उद्देश्य पशुपालकों की आय को बढ़ाना है।