क्या पीएम मोदी के विजन को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार मिशन की तरह काम करेगी?

Click to start listening
क्या पीएम मोदी के विजन को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार मिशन की तरह काम करेगी?

सारांश

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार का संकल्प पीएम के विजन को पूरा करने का है। इस खबर में जानें कैसे सरकार मिशन की तरह कार्य करेगी।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
  • जीएसटी रिफॉर्म आम जनता की आवश्यकताओं पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
  • मध्य प्रदेश सरकार का संकल्प है कि वह विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगी।

भोपाल, 15 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना" और "जीएसटी रिफॉर्म" लाने की दो महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार मिशन मोड में कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री यादव ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विरासतों को संरक्षित करते हुए देश के विकास का संकल्प लिया है। उन्होंने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना" के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है। इस योजना का लक्ष्य 3.50 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।

उन्होंने युवाओं के कल्याण और विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना सराहनीय बताया। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम सभी परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे, न किसी के सामने झुकेंगे और न ही रुकेंगे। सरकार अपने नियमों और परंपराओं में गुलामी का कोई अंश नहीं रहने देगी, यह प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा संकल्प है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली तक देश में जीएसटी रिफॉर्म लाने की मंशा प्रकट की है। यह देश के विकास के लिए एक बड़ा कदम है। इससे आमजन के लिए आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर सकारात्मक असर पड़ेगा। बाजार में वस्तुएं सस्ती होंगी और भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई प्रकार से भारत का मान बढ़ाया है। देश को विरासत से विकास का वैल्यूएबल विजन दिया है। हमारी सरकार निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए मिशन की तरह कार्य करेगी और मध्य प्रदेश को तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर रखेगी। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की भावनाओं के अनुरूप अपने भाव व्यक्त किए हैं।

Point of View

जो युवाओं के लिए रोजगार और जीएसटी के सुधार पर केंद्रित हैं। यह न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि समस्त देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

प्रधानमंत्री मोदी ने कौन सी योजनाओं की घोषणा की?
प्रधानमंत्री मोदी ने 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' और 'जीएसटी रिफॉर्म' की घोषणाएं की।
मध्य प्रदेश सरकार ने किस प्रकार काम करने का संकल्प लिया है?
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए मिशन मोड में कार्य करने का संकल्प लिया है।