क्या लखनऊ में घुसपैठियों के वोट बनवाने की साजिश को नाकाम कर पाएंगे आनंद द्विवेदी?
सारांश
Key Takeaways
- संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए व्यापक सर्वेक्षण किया गया है।
- भाजपा कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग के खिलाफ सतर्क रहेंगे।
- विपक्ष पर घुसपैठियों को वोट बनवाने का आरोप लगाया गया है।
- लोगों से अपील की गई है कि घुसपैठियों की पहचान में मदद करें।
लखनऊ, 4 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने गुरुवार को एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शहर के कई झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में बड़ी संख्या में संदिग्ध लोग रह रहे हैं, जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है। इनमें रोहिंग्या, बांग्लादेशी और अन्य घुसपैठियों का समावेश हो सकता है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इन लोगों के वोट बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, भाजपा कार्यकर्ता इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।
आनंद द्विवेदी ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में बताया कि पार्टी की टीम ने हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) के माध्यम से व्यापक सर्वेक्षण किया है। इस दौरान गोमतीनगर के विनीत खंड, चांदन, सुगामऊ, हैदर कैनाल किनारे, महात्मा गांधी वार्ड, बाबू बनारसी दास वार्ड, सेंट एग्नेस स्कूल के पास, पुराना किला और गोमती नदी के किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियों में हजारों संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जब इन लोगों से पूछा गया कि वे वोट कैसे बनवाएंगे तो जवाब मिला कि 'भैया ने कहा है।' मगर, भैया कौन हैं, यह कोई बताने को तैयार नहीं हुआ।
उनका दावा है कि अधिकांश चिह्नित लोग कूड़ा बीनने और सफाई का काम करने वाले हैं और इनमें से ज्यादातर मुस्लिम समुदाय से हैं। अभी तक करीब पचास हजार से ज्यादा ऐसे संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया जा चुका है और यह काम लगातार जारी है। आने वाले दिनों में इनकी पूरी सूची भी तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि एसआईआर की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यदि इन संदिग्ध लोगों के आका फर्जी दस्तावेजों के साथ वोट बनवाने की कोशिश करेंगे तो पार्टी कार्यकर्ता पूरी नजर रखेंगे और फर्जीवाड़े की लिखित शिकायत प्रशासन को देंगे।
आनंद द्विवेदी ने विपक्ष पर सीधा आरोप लगाया कि कई विपक्षी पार्षदों ने अपने खेतों और जमीनों पर झुग्गियां बसाई हुई हैं, वहां से किराया भी वसूलते हैं और उनसे अपना काम भी करवाते हैं। घुसपैठियों को बसाने और उनके वोट बनवाने में विपक्ष का बहुत बड़ा हाथ है।
उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि घुसपैठियों को चिह्नित करने में सहयोग करें, ताकि ऐसे लोग लखनऊ, उत्तर प्रदेश और देश की सीमा में न रह सकें।