क्या महाराष्ट्र के कृषि मंत्री के रमी खेलने पर कार्रवाई होगी?

Click to start listening
क्या महाराष्ट्र के कृषि मंत्री के रमी खेलने पर कार्रवाई होगी?

सारांश

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के रमी खेलने के विवाद ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। एनसीपी नेता रोहित पवार का कहना है कि किसानों के प्रति उनकी टिप्पणियां अत्यंत अपमानजनक हैं। क्या सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाएगी? जानिए इस विवाद का पूरा सच।

Key Takeaways

  • रमी खेल विवाद महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।
  • रोहित पवार ने किसानों के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा की है।
  • कोकाटे ने जांच के लिए पत्र भेजने की बात कही है।
  • विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की है।

पुणे, 23 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र विधानसभा में प्रदेश के कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता के रमी खेल को लेकर विवाद गहरा गया है। बुधवार को एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने उन पर कार्रवाई करने की बात की।

रोहित पवार ने राष्ट्र प्रेस से कहा, "कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे किसानों के बारे में बहुत ही निचले स्तर के बयान देते हैं। वे किसानों और सरकार को भिखारी कहते हैं। यह बात बहुत गलत है। लोगों ने इसे गंभीरता से लिया है। हमने सरकार से कहा है कि उन्हें जिम्मेदार पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। अब देखते हैं कि अजित पवार इस पर क्या कदम उठाते हैं।"

कोकाटे के उन्हें अधिक होशियार बताने वाले बयान पर रोहित पवार ने कहा, "हम किसानों की समस्याओं को आगे बढ़ा रहे हैं, और मैं युवा, विद्यार्थी और महिलाओं के मुद्दे को भी उठाने का प्रयास कर रहा हूं, इसलिए मैं होशियार हूं। और वे क्या कर रहे हैं? वे अपने पद का उपयोग गेम खेलने में कर रहे हैं।"

इससे पहले कृषि मंत्री ने रमी विवाद पर मंगलवार को कहा था, "मेरे पत्र के आधार पर जांच करवाई जाए। अगर मैं दोषी पाया गया कि मैंने 'रमी' खेला है, तो मैं राज्यपाल के पास जाकर तुरंत इस्तीफा दे दूंगा।"

कोकाटे ने इस पूरे विवाद को "छोटा मुद्दा" बताते हुए कहा कि वे कभी भी ऑनलाइन 'रमी' नहीं खेले हैं और न ही उनके बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर को किसी 'रमी' ऐप से जोड़ा गया है।

वहीं, विपक्ष इस विवाद को लेकर दिल्ली तक पहुंच गया। मंगलवार को संसद सत्र के बीच महाराष्ट्र के कई नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। इनमें एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना-यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत भी शामिल थे। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से माणिकराव कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Point of View

NationPress
23/07/2025

Frequently Asked Questions

रमी खेल विवाद क्या है?
यह विवाद महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे द्वारा रमी खेलने के आरोपों से संबंधित है।
रोहित पवार का इस मामले पर क्या कहना है?
रोहित पवार ने कहा है कि कोकाटे के बयान किसानों के खिलाफ अपमानजनक हैं और कार्रवाई की मांग की है।
क्या कोकाटे ने इस्तीफा देने की बात की है?
कोकाटे ने कहा है कि यदि वे दोषी पाए गए तो वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।