क्या महुआ मोइत्रा की अमित शाह पर टिप्पणी से सियासत में हलचल मची?

सारांश
Key Takeaways
- महुआ मोइत्रा का अमित शाह पर विवादास्पद बयान।
- केशव प्रसाद मौर्या की तीखी प्रतिक्रिया।
- पश्चिम बंगाल की जनता की संभावित प्रतिक्रिया।
- भाजपा द्वारा एफआईआर दर्ज कराना।
- राजनीतिक हलचलों का बढ़ना।
लखनऊ, 30 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विवादास्पद टिप्पणी के चलते तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा सुर्खियों में हैं। उनके बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वंदे मातरम का मंत्र देने वाले राज्य की महिला सांसद महुआ मोइत्रा ने माननीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रति जो टिप्पणी की है, वह अत्यंत असंवैधानिक और निंदनीय है। इसे सहन नहीं किया जा सकता और इसके लिए देश एवं पश्चिम बंगाल की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि मोइत्रा को यह भली-भांति ज्ञात है कि अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया है। उन्होंने अधिकांश नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्यधारा में लाने और घुसपैठियों पर सख्ती से नियंत्रण रखने का कार्य किया है। देश की आंतरिक सुरक्षा पर उनकी निगरानी का ढांचा सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है।
केशव ने कहा कि वस्तुतः मोइत्रा यह अच्छी तरह समझती हैं कि उनकी तृणमूल कांग्रेस को अमित शाह से सबसे अधिक राजनीतिक डर है। आगामी विधानसभा चुनाव में अमित शाह उनकी पार्टी की स्थिति बदल सकते हैं। घुसपैठियों को भी उनसे अधिक डर है। इस कारण मोइत्रा ने अभी से अमित शाह के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है।
ज्ञात रहे कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है। यह मामला उस समय उठा है जब बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है। महुआ का यह बयान सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में विवाद तेज हो गया है। भाजपा के नेताओं ने एफआईआर दर्ज कराई है और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने सांसद के बयान पर आपत्ति जताई है।