क्या छांगुर बाबा के करीबी नवीन रोहरा को ईडी ने हिरासत में लिया?

सारांश
Key Takeaways
- नवीन रोहरा को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
- जांच PMLA के तहत चल रही है।
- छांगुर बाबा भी इस मामले में शामिल हैं।
- बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिली।
- धर्मांतरण से संबंधित आरोप भी लगे हैं।
लखनऊ, 5 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रवर्तन निदेशालय, लखनऊ ने PMLA 2002 के तहत छांगुर बाबा और अन्य से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवीन रोहरा को 4 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया है। उसे लखनऊ विशेष न्यायालय (PMLA) द्वारा 5 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया है।
ईडी ने ATS लखनऊ द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच आरंभ की। उस पर धर्मांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से जुड़े होने का आरोप है।
छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने चांद औलिया दरगाह बलरामपुर के परिसर से एक विस्तृत नेटवर्क स्थापित किया था, जहां उन्होंने भारतीय और विदेशी दोनों नागरिकों की बड़ी सभाओं का आयोजन किया।
उन पर आरोप है कि उन्होंने अन्य धर्मों के लोगों, विशेषकर अनुसूचित जातियों और हिंदू धर्म से संबंधित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने, दबाव डालने और धोखाधड़ी करने के लिए प्रेरित किया।
PMLA के तहत अब तक की जांच में यह पता चला है कि छांगुर बाबा, नवीन रोहरा और उनके सहयोगियों ने अपने बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्राप्त की है। यह भी जानकारी मिली है कि नवीन रोहरा के बैंक खातों में विदेशों से बड़ी मात्रा में धन ट्रांसफर हुआ था।
इस मामले में पहले 17 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश और मुंबई में 15 परिसरों पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों से यह स्पष्ट हुआ कि प्राप्त धन का उपयोग नवीन रोहरा ने विभिन्न अचल संपत्तियों को हासिल करने और इन पर निर्माण कार्य के लिए किया था।
छांगुर बाबा को इस मामले में ईडी ने 28 जुलाई 2025 को ही गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।