क्या चोटिल पंत चौथे टेस्ट से बाहर हैं? ईशान किशन को पांचवें मैच में शामिल किया जाएगा: रिपोर्ट्स

सारांश
Key Takeaways
- ऋषभ पंत चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
- ईशान किशन को उनकी जगह लेने की संभावना है।
- भारत को सीरीज जीतने के लिए अंतिम दोनों मैच जीतने होंगे।
मैनचेस्टर, २४ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। रिपोर्ट्स के अनुसार, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पहले दिन बल्लेबाजी करते समय पंत के पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया, जिससे भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
अंतिम सेशन में क्रिस वोक्स की गेंद पंत के दाहिने पैर के अंगूठे पर लगी, जिसके चलते वह ३७ रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, पंत को इस चोट से उबरने के लिए छह हफ्तों का आराम करने की सलाह दी गई है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को पंत के स्थान पर पांचवें टेस्ट के लिए शामिल किया जा सकता है। यह अंतिम मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
ईशान किशन ने भारत की ओर से दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन पारियों में १*, २५ और ५२* रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने पांच कैच भी लपके। उनका आखिरी टेस्ट जुलाई २०२३ में था।
भारतीय पारी के ६८वें ओवर में पंत ने तेज गेंदबाज वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया, लेकिन चूक गए। गेंद उनके दाहिने पैर के अंदरूनी किनारे से टकराकर अंगूठे पर लगी।
इसके बाद पंत के पैर पर सूजन और खून निकलने की समस्या देखी गई। वह अपने घायल पैर पर ज्यादा दबाव नहीं डाल पा रहे थे, जिससे उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। पंत ने इस पारी में साई सुदर्शन के साथ ७२ रनों की साझेदारी की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुदर्शन ने बताया, "पंत को बहुत दर्द हो रहा था, जिसके बाद उनका स्कैन हुआ। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।"
भारत वर्तमान में सीरीज में १-२ से पीछे है। सीरीज जीतने के लिए उसे अंतिम दोनों मुकाबले जीतने होंगे।