क्या पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या हुई?

सारांश
Key Takeaways
- पटना में उद्योगपति की हत्या ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
- पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
- एफएसएल ने सबूत इकट्ठा करने का कार्य शुरू किया है।
पटना, 5 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ दिख रहा है। शुक्रवार की रात, अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद, अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल हो गए।
गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास खेमका की हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया।
घटना के तुरंत बाद, मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम पहुंची और सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया शुरू की। अब तक की जांच में पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस इस समय हत्या के कारणों की खोज में जुटी है।
इस मामले पर टाउन डीएसपी-2 प्रकाश ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस को जानकारी दी कि, "हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। हमने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है। सभी संभावित सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है।"
बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "गांधी मैदान थानांतर्गत एक व्यवसायी के गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पर तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर रही है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। घटनास्थल से कुछ खोखा भी बरामद किया गया है।"