क्या पीएम मोदी ने मोतिहारी में विपक्ष पर हमला करते हुए नीतीश कुमार की तारीफ की?

सारांश
Key Takeaways
- पिछड़ों का विकास हमारी प्राथमिकता है।
- जिले को आकांक्षी बनाना विकास का एक नया दृष्टिकोण है।
- ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला है।
- बिहार के युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर मिलेंगे।
- नक्सलवाद का समापन महत्वपूर्ण है।
मोतिहारी, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में विपक्ष पर जोरदार हमला किया और राजद-कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की खुलकर प्रशंसा की।
मोतीहारी के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले किसी भी चीज को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था, लेकिन पिछड़े अब हमारी सरकार की प्राथमिकता हैं। उन्होंने पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिले में बदलकर विकास किया, जबकि सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहकर छोड़ दिया गया था। हमने इनके विकास को प्राथमिकता दी, जिससे अब वो अंतिम नहीं, बल्कि देश का पहला गांव कहलाते हैं।
उन्होंने कहा कि दशकों से ओबीसी आयोग संवैधानिक दर्जे की मांग कर रहा था, और हमारी सरकार ने इसे पूरा किया। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में न तो सामर्थ्य की कमी है और न ही संसाधनों की। एनडीए सरकार आने के बाद ही मखाना की कीमत में वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को लाभ हो रहा है। इसके अतिरिक्त, लीची, जर्दालु आम, मगही पान और कतरनी चावल जैसे कई उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हम केवल नारों और वादों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि काम करके दिखाते हैं। जब हम कहते हैं कि हम पिछड़ों और अतिपिछड़ों के लिए काम कर रहे हैं, तो यह हमारी नीतियों में स्पष्ट होता है। उन्होंने बिहार में नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा कि यह नया भारत दुश्मनों को सजा देने के लिए तत्पर है। बिहार की धरती से मैंने ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था, और अब इसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार तभी आगे बढ़ेगा जब देश आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार और हर युवा को रोजगार। बिहार के नौजवानों को यहां रोजगार के अधिकतम अवसर मिलें। इसके लिए केंद्र सरकार सीएम नीतीश कुमार का समर्थन कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हमने एक बड़ी योजना शुरू की है। प्राइवेट नौकरी में पहली बार अवसर पाने वाले को केंद्र सरकार 15,000 रुपये देगी। यह योजना अगस्त से लागू होने जा रही है, जिससे बिहार के युवाओं को बड़ा लाभ होगा।
उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की चर्चा की और राजद एवं कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज गरीबों को नए पक्के मकान दिए जा रहे हैं, जबकि पहले लोग घर के रंगरोगन में डरते थे। उन्होंने कहा कि यहां के लोग असंभव को भी संभव कर दिखाते हैं। आप लोगों ने इस धरती को राजद और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव किया।