क्या <b>‘सनम तेरी कसम’</b> से <b>‘तेरे इश्क में’</b> तक रोमांटिक फिल्मों ने <b>ऑडियंस</b> को फिर से प्यार में गिरा दिया?
सारांश
Key Takeaways
- रोमांटिक और म्यूजिकल फिल्मों की सफलता
- ऑडियंस का फिर से प्यार में पड़ना
- हर्षवर्धन राणे का सकारात्मक दृष्टिकोण
- बॉक्स ऑफिस पर सफल लव स्टोरीज
- फिल्में दर्शकों को जोड़ रही हैं
मुंबई, 28 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड में इस वर्ष रोमांटिक और म्यूजिकल फिल्मों का जादू कायम रहा है। ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज से लेकर ‘तेरे इश्क में’ की रिलीज तक, लव स्टोरीज ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। अभिनेता हर्षवर्धन राणे का मानना है कि इन फिल्मों की सफलता दर्शाती है कि ऑडियंस फिर से प्यार में पड़ गई है।
रोमांटिक और म्यूजिकल फिल्मों की सफलता से खुशी से भरे हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह भी बताया कि साल 2025 को लव का ब्लॉकबस्टर साल मानते हैं।
उन्होंने ‘सनम तेरी कसम’, ‘सैयारा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘तेरे इश्क में’ फिल्मों के पोस्टर का एक कोलाज द्वारा साझा करते हुए लिखा, “मिलाप जावेरी। बॉक्स ऑफिस पर दिल तोड़ने वाली म्यूजिकल लव स्टोरीज के लिए साल 2025 कितना ब्लॉकबस्टर रहा है। सुपरहिट ओपनिंग और ‘तेरे इश्क में’ को मिले रिस्पॉन्स के साथ आज एक बार फिर ऑडियंस प्यार में पड़ गई है।”
उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, “‘सनम तेरी कसम’ ने अपनी ऐतिहासिक री-रिलीज के साथ सुपर सफलता की धूम मचाई, फिर ‘सैयारा’ ने ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनकर तहलका मचाया, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ऑडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर बनी और अब ‘तेरे इश्क में’ पहले ही दिन सुपरहिट हो गई है। प्यार की ताकत को और भी मजबूती मिले।”
यह ध्यान देने योग्य है कि फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। हर्षवर्धन राणे ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी, जो आज भी ऑल-टाइम फेवरेट लव स्टोरी की लिस्ट में है। हालाँकि, उस वर्ष फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।
फिल्म 2025 में री-रिलीज के साथ धूम मचाने में सफल रही। इसका क्रेज सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की भीड़ में देखने को मिला। फिल्म में हर्षवर्धन के साथ मुख्य भूमिका में पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन थीं।
उसी साल आई अहान पांडे और अनित पड्डा की नई फिल्म ‘सैयारा’ ने भी सफलता हासिल की और बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरा। राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भी 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाई। वहीं, आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क में’ ने ओपनिंग डे से ही शानदार बिजनेस किया है। धनुष और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।