क्या के के मेनन के अभिनय से 'स्पेशल ऑप्स 2' को नई ऊंचाइयाँ मिलेंगी?

सारांश
Key Takeaways
- शिवम नायर ने 'स्पेशल ऑप्स 2' में के के मेनन की प्रशंसा की।
- नए सीजन में हिम्मत सिंह का किरदार और भी विकसित हुआ है।
- ओटीटी प्लेटफॉर्म कलाकारों को स्वतंत्रता देता है।
- शो में कई नए किरदार शामिल हैं।
- 'स्पेशल ऑप्स 2' 11 जुलाई को रिलीज होगी।
मुंबई, 6 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। निर्देशक शिवम नायर इस समय नई सीजन की हिट वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ को लेकर काफी चर्चित हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस के साथ बातचीत में शो के मुख्य अभिनेता के के मेनन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उनका कहना है कि मेनन हर सीन में गहराई से अभिनय करते हैं। उनका काम करने का तरीका अत्यंत प्रोफेशनल है और वह हर किरदार को पूरी मेहनत से जीते हैं।
निर्देशक ने बताया कि उन्होंने ‘स्पेशल ऑप्स’ के नए सीजन को किस तरह से तैयार किया है और इसका श्रेय भी के के मेनन को दिया।
शिवम नायर ने कहा, "हमने पहले यह विचार किया कि हिम्मत सिंह (जिसका किरदार के के मेनन निभा रहे हैं) की अपनी निजी कहानी और अन्य किरदारों का सफर कैसा होगा। इस पर हमने सबसे पहले काम करना शुरू किया। इसके बाद मैंने शो के निर्माता नीरज पांडे से साइबर वॉर की कहानी पर चर्चा की। हमने कई स्रोतों से जानकारी जुटाई, जो पूरी कहानी की नींव बनी।"
उन्होंने बताया कि ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे सीजन में हिम्मत सिंह का किरदार पहले से और भी समझदार और अनुभवी दिखाया गया है।
शिवम ने कहा, "ऐसा लगता है जैसे हिम्मत सिंह अब और भी समझदार हो गया है। उसने इस बार तीन अलग-अलग कहानियों को बहुत ही चतुराई से संभाला है। कभी वह खुद उपस्थित होते हैं, तो कभी टीम से बातचीत करके सब कुछ प्रबंधित करते हैं। उन्होंने यह सब बहुत खूबसूरती से किया है। उसके किरदार में कोई झिझक या संदेह नहीं दिखाई देता।"
जासूसी वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे भाग में अभिनेता के के मेनन अपने पुराने किरदार हिम्मत सिंह के रूप में नजर आएंगे।
इससे पहले, नायर ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में अपने विचार साझा किए थे। उन्होंने कहा कि ओटीटी एक ऐसा माध्यम है जो कलाकारों और निर्देशकों को स्वतंत्रता प्रदान करता है। उन्होंने जानबूझकर ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने टेलीविजन, फिल्मों और ओटीटी तीनों में काम किया है, इसलिए वह समझते हैं कि इनमें क्या भिन्नता है।
शिवम नायर ने कहा, "मेरे लिए ‘स्पेशल ऑप्स’ के साथ ओटीटी पर काम करना एक बड़ा अवसर है। मैं टीवी की दुनिया से आया हूं और मैंने जानबूझकर वहां से आगे बढ़ने का निर्णय लिया था। सच कहूं तो, मेरे लिए यह एक बहुत अच्छा मौका रहा है। करीब सात-छह साल पहले जब मैंने टीवी से ब्रेक लिया था, उस समय इतनी बड़ी रकम वाला प्रोजेक्ट मिलना मुश्किल था। यदि उस समय मुझे ‘स्पेशल ऑप्स’ जितना बड़ा बजट वाला कोई फिल्म प्रोजेक्ट मिलता, तो शायद मैं उसे भी करने के लिए तैयार हो जाता।"
इस सीजन में सैयामी खेर, करण टैकर, विनय पाठक, मेहर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे।
नीरज पांडे की यह वेब सीरीज 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।