क्या श्वेता त्रिपाठी का 'गोलू' किरदार पुराने दोस्त की तरह है?

Click to start listening
क्या श्वेता त्रिपाठी का 'गोलू' किरदार पुराने दोस्त की तरह है?

सारांश

श्वेता त्रिपाठी ने बनारस में 'मिर्जापुर' की शूटिंग शुरू की, जहां उन्होंने अपने किरदार गोलू को पुराने दोस्त की तरह बताया। उनके लिए यह शहर और किरदार दोनों ही खास हैं। जानिए उनके अनुभव और इस लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर के बारे में।

Key Takeaways

  • श्वेता त्रिपाठी ने 'मिर्जापुर' में अपने किरदार गोलू की खासियत साझा की।
  • बनारस उनके एक्टिंग करियर का अहम हिस्सा है।
  • गोलू का किरदार उनके लिए पुराने दोस्त की तरह है।
  • 'मिर्जापुर' भारत की प्रसिद्ध क्राइम-थ्रिलर श्रृंखला है।
  • इस श्रृंखला की शूटिंग कई शहरों में की गई है।

मुंबई, 7 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने हाल ही में बनारस में 'मिर्जापुर' श्रृंखला की शूटिंग आरंभ कर दी है। इस बार श्वेता एक बार फिर से अपने प्रसिद्ध किरदार गजगमिनी 'गोलू' गुप्ता के रूप में दिखाई देंगी। राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान श्वेता ने अपने किरदार के बारे में खुलकर चर्चा की।

उन्होंने कहा, "गोलू का किरदार निभाना मेरे लिए किसी पुराने दोस्त से मिलने जैसा है। एक ऐसा दोस्त, जो मेरे जीवन के उतार-चढ़ाव का साक्षी रहा है। इन दिनों बनारस की कहानियां और भी जीवंत लगती हैं।"

श्वेता के लिए बनारस में वापस आना एक विशेष अनुभव है। उन्होंने बताया कि इस शहर ने उनके एक्टिंग करियर के कई महत्वपूर्ण पल देखे हैं। उनकी पहली बड़ी फिल्म 'मसान' से लेकर 'मिर्जापुर' सीरीज तक, बनारस उनके सफर का एक अहम हिस्सा रहा है।

उन्होंने कहा, "अब जब मैं इस शहर में 'मिर्जापुर' की शूटिंग कर रही हूं, तो यह मेरे लिए एक यात्रा का पूरा होना है।"

अपने किरदार के बारे में श्वेता ने कहा, "गोलू का किरदार बदल चुका है और वह खुद भी बदली हैं, लेकिन उसके अंदर की ऊर्जा और जुनून अब भी वही है। मैं दर्शकों को इस किरदार से मिलवाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"

गौरतलब है कि 'मिर्जापुर' भारत की सबसे प्रसिद्ध क्राइम-थ्रिलर श्रृंखलाओं में से एक है। इसकी कहानी अखंडानंद 'कालीन' त्रिपाठी नाम के एक अपराधी और व्यवसायी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मिर्जापुर का बेताज बादशाह माना जाता है। पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

दूसरे सीजन में अधिकांश कलाकार वापस लौटे, लेकिन विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर की जगह कुछ नए चेहरे शामिल किए गए, जिनमें विजय वर्मा, ईशा तलवार, लिलिपुट, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, अनंग्शा बिस्वास और नेहा सरगम शामिल हैं।

मिर्जापुर की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई शहरों में की गई है। इस सीरीज की अधिकांश शूटिंग मिर्जापुर में हुई, लेकिन जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर और वाराणसी जैसे शहरों में भी काम किया गया है।

Point of View

बल्कि दर्शकों के लिए भी खास है। यह दर्शाता है कि कैसे एक किरदार समय के साथ विकसित होता है। 'मिर्जापुर' को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और श्वेता का इस किरदार को लेकर जोश इस श्रृंखला की अपील को और बढ़ाता है।
NationPress
07/10/2025

Frequently Asked Questions

श्वेता त्रिपाठी का गोलू किरदार कैसे बदल गया है?
गोलू का किरदार बदल चुका है, लेकिन उसके अंदर का जोश और जुनून अब भी वही है।
'मिर्जापुर' की शूटिंग कहां हुई है?
'मिर्जापुर' की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हुई है, जिसमें मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर, आजमगढ़ शामिल हैं।