क्या तेज प्रताप यादव ने धान के खेत में रोपनी करके नया संदेश दिया?

सारांश
Key Takeaways
- तेज प्रताप यादव ने धान की रोपनी करके किसानों के साथ जुड़ाव दिखाया।
- उन्होंने शाहपुर में विकास योजनाओं की घोषणा की।
- राजद से निष्कासन के बाद उनका यह कदम एक राजनीतिक रणनीति हो सकता है।
- तेज प्रताप का यह नया अंदाज चुनावी माहौल में महत्वपूर्ण है।
- वे हसनपुर सीट से विधायक हैं और विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
पटना, 2 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी आक्रामकता में आ चुके हैं। नेता भी मतदाताओं का समर्थन हासिल करने में लगे हुए हैं। इस बीच, राजद के अध्यक्ष लालू यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को एक अनोखे अंदाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
राजद से निष्कासित तेज प्रताप धान के खेत में पहुँच गए और युवाओं तथा महिलाओं के साथ मिलकर धान की रोपनी करने लगे। हसनपुर सीट के विधायक तेज प्रताप यादव ने धान की रोपनी करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने इस वीडियो को एक्स पर साझा करते हुए लिखा, "आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के दौरान रास्ते में रुककर धान की रोपनी की और किसान महिलाओं से हाल-चाल भी जाना।"
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव आज आरा के शाहपुर विधानसभा में जन संवाद यात्रा के तहत बिहियां पंचायत में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने यह घोषणा की कि शाहपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज और क्रिकेट स्टेडियम खोला जाएगा। यह मेरे द्वारा शाहपुर की जनता से एक वचन है।
तेज प्रताप के आरा जिले के शाहपुर विधानसभा में जन संवाद यात्रा के दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने कोइलवर नगर पंचायत में उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके समर्थन में नारेबाजी की।
यह ध्यान देने योग्य है कि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने तेज प्रताप का एक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने बगावती रुख अपनाते हुए महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने इसी क्रम में राजद की पहचान हरी टोपी का रंग बदलकर पीला कर लिया है। वर्तमान में तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक हैं और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिल रहे हैं।