क्या तेजस्वी बच्चे हैं, चुनाव बाद झुनझुना थमा देंगे? : तेजप्रताप यादव

Click to start listening
क्या तेजस्वी बच्चे हैं, चुनाव बाद झुनझुना थमा देंगे? : तेजप्रताप यादव

सारांश

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को चेतावनी दी है। क्या वे सच में चुनाव बाद झुनझुना थमा देंगे? जानें उनकी बातों के पीछे की सच्चाई।

Key Takeaways

  • तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को बच्चे कहा है।
  • महागठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर जारी है।
  • दो भाई एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

पटना, 4 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी तेजस्वी यादव बच्चे हैं, चुनाव के बाद उन्हें झुनझुना थमा देंगे

महुआ विधानसभा से तेजप्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं। उनके छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार महुआ आकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं। जब इस पर तेजप्रताप से जवाब मांगा गया तो उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि वे अभी बच्चे हैं और चुनाव के बाद उनके हाथों में झुनझुना पकड़ा दिया जाएगा।

तेजस्वी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, "अगर वह हमारे इलाके में जाएंगे, तो हम भी उनके इलाके में जाएंगे। हम राघोपुर गए थे, एक बार फिर से जाएंगे।"

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लालू प्रसाद यादव को लेकर दिए बयान पर तेजप्रताप ने कहा कि ये चुनाव है, तो कोई कुछ भी कह सकता है।

bihar विधानसभा चुनाव में टक्कर सिर्फ महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों के बीच तक सीमित नहीं रह गई है। इस चुनाव में दो सगे भाई भी एक दूसरे के खिलाफ हैं। तेजस्वी यादव जहां राजद के बैनर तले इस चुनावी मैदान में महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर उतर रहे हैं, वहीं उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।

महुआ विधानसभा क्षेत्र में लगातार तेजस्वी यादव चुनावी प्रचार कर रहे हैं और राजद के पक्ष में वोट करने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं। वहीं, तेजप्रताप भी तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।

तेजप्रताप लगातार तेजस्वी की चुनावी घोषणाओं पर हमला कर रहे हैं, उनका मानना है कि चुनाव के वक्त कोई कुछ भी कह सकता है। चुनाव के बाद देखा जाएगा कि वादे कौन पूरे करेगा।

Point of View

NationPress
05/11/2025

Frequently Asked Questions

तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को क्यों निशाने पर लिया?
तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को बच्चे कहकर चुनाव बाद की संभावनाओं को लेकर टिप्पणी की।
बिहार विधानसभा चुनाव में क्या खास है?
इस बार चुनाव में दो सगे भाई एक दूसरे के खिलाफ हैं, जो इसे और दिलचस्प बनाता है।