क्या उधमपुर में श्रद्धालुओं के लिए लॉजमेंट सेंटर्स में हर सुविधा उपलब्ध होगी?

सारांश
Key Takeaways
- उधमपुर में 26 लॉजमेंट सेंटर्स की स्थापना की गई है।
- हर लॉजमेंट सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
- यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
- आरएफआईडी-कार्ड्स फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है।
- यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
उधमपुर, 26 जून (राष्ट्र प्रेस)। पवित्र अमरनाथ यात्रा का आगाज 3 जुलाई से होने जा रहा है, जिसके लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। इस क्रम में उधमपुर जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने यात्रियों के ठहराव के लिए 26 लॉजमेंट सेंटर्स की स्थापना की है। जिला आयुक्त सलोनी राय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने खुद लॉजमेंट सेंटर्स का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिला अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि वह लगातार उन सेंटर्स पर जाकर व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगी।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इन लॉजमेंट सेंटर्स पर विशेष ध्यान दिया गया है। उधमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आरएफआईडी-कार्ड्स फैसिलिटेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है, ताकि उन्हें यात्रा में कोई कठिनाई न हो।
डीसी सलोनी राय के अनुसार, लॉजमेंट सेंटर्स में पानी, शौचालय, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अगर मौसम खराब होता है या यात्रा को उधमपुर में रोकना पड़ता है, तो यात्रियों को रुकने और आराम करने में कोई समस्या नहीं होगी।
जिला आयुक्त ने न्यूज एजेंसी राष्ट्र प्रेस को बताया कि अमरनाथ यात्रा उधमपुर जिले से गुजरेगी। हमने 26 लॉजमेंट सेंटर्स बनाए हैं, जिनमें साढ़े 6 हजार लोगों के रुकने की क्षमता है। अगर यात्रा रुकती है, तो उन यात्रियों को सभी सुविधाएं इन लॉजमेंट सेंटर्स में मिलेगी।
उन्होंने कहा कि लॉजमेंट सेंटर्स पर अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो सुनिश्चित करेंगे कि जो भी यात्री यहां रुकते हैं, उन्हें आरामदायक सुविधाएं मिलें।