क्या फिल्म प्रमोशन में 'क्लिकबेट' सवालों का जवाब देकर वायरल होने की होड़ है? : वरुण धवन

Click to start listening
क्या फिल्म प्रमोशन में 'क्लिकबेट' सवालों का जवाब देकर वायरल होने की होड़ है? : वरुण धवन

सारांश

वरुण धवन ने फिल्म प्रमोशन के दौरान क्लिकबेट सवालों के प्रभाव पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आजकल गहरे और सार्थक सवाल-जवाब की कमी है। क्या यह फिल्म इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है? जानिए और भी दिलचस्प बातें इस बातचीत में।

Key Takeaways

  • क्लिकबेट सवालों का चलन बढ़ रहा है।
  • फिल्म प्रमोशन में प्रामाणिकता की कमी है।
  • दर्शकों की समझदारी में वृद्धि हो रही है।
  • मार्केटिंग में पुराने फार्मूले अब काम नहीं कर रहे।
  • गहरे और सार्थक सवालों की जरूरत है।

मुंबई, 1 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता वरुण धवन की नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की टीम इसके शानदार प्रमोशन में जुटी है। वरुण धवन ने राष्ट्र प्रेस से खास बातचीत में बताया कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान आजकल एक्टर्स को कई बार जबरदस्ती के सवालों का सामना करना पड़ता है।

इन सवालों में कई क्लिकबेट होते हैं, जो केवल वायरल होने के इरादे से पूछे जाते हैं। उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे आजकल फिल्म प्रमोशन और मार्केटिंग में पारंपरिक गर्मजोशी और मस्ती-मजाक की कमी हो रही है।

जब वरुण धवन से पूछा गया कि क्या आजकल फिल्म प्रमोशन में प्रामाणिकता की कमी है, तो उन्होंने कहा, "पहले के इंटरव्यू में ईमानदारी और एक-दूसरे से जुड़ने का एहसास होता था। अब अक्सर ऐसा लगता है कि हम दर्शकों से जुड़ने के बजाए ऐसे सवालों का जवाब दे रहे हैं जो वायरल होने के लिए पूछे जाते हैं। हमें और भी गहरे और सार्थक इंटरव्यू और सवाल-जवाब की जरूरत है।"

उनके विचारों से सहमति जताते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा, "सोशल मीडिया के साथ सब कुछ बदल गया है। हम अभी भी मार्केटिंग के पुराने फार्मूले अपना रहे हैं, लेकिन दर्शक और भी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। यहां तक कि इंटरव्यूज में भी वह उत्साह नहीं रहा, जैसे कोई बातचीत के बीच में ही माइक एडजस्ट कर देता हो। मुझे खुशी है कि आज हम इतने सारे इंटरव्यूज कर रहे हैं क्योंकि इससे हमें अपने दर्शकों और उनकी उम्मीदों से फिर से जुड़ने में मदद मिलती है।”

इससे पहले एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया था कि फिल्म के सेट पर मनीष पॉल बहुत ही एनर्जेटिक दिखाई देते थे। वह सेट को खुशनुमा बनाने और अपने किरदार को कभी भी कहीं भी परफॉर्म करने के लिए तैयार रहते थे।

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा ​​और मनीष पॉल जैसे सितारे हैं। इस फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा: चैप्टर 1' से क्लैश होगी।

दोनों फिल्में साथ ही रिलीज हो रही हैं। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से ऋषभ शेट्टी की फिल्म को तगड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

Point of View

फिल्म इंडस्ट्री को अपने प्रमोशनल स्ट्रेटेजी पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।
NationPress
01/10/2025

Frequently Asked Questions

वरुण धवन ने फिल्म प्रमोशन में किस तरह के सवालों का सामना किया?
वरुण धवन ने बताया कि आजकल उन्हें कई ऐसे क्लिकबेट सवालों का सामना करना पड़ता है जो सिर्फ वायरल होने के लिए पूछे जाते हैं।
जाह्नवी कपूर ने फिल्म प्रमोशन के बारे में क्या कहा?
जाह्नवी कपूर ने कहा कि सोशल मीडिया के कारण सब कुछ बदल गया है और दर्शक अब और भी स्मार्ट हो गए हैं।
फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में कौन-कौन से कलाकार हैं?
इस फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा ​​और मनीष पॉल जैसे सितारे शामिल हैं।