क्या एसआईआर भाजपा के लिए कब्रगाह बनेगी?: वीरेंद्र सिंह

सारांश
Key Takeaways
- एसआईआर भाजपा के लिए एक कब्रगाह हो सकता है।
- राहुल गांधी ने मत चोरी का मुद्दा उठाया है।
- कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर भाजपा सरकार का रवैया सवालों के घेरे में है।
- बच्चों की सुरक्षा के प्रति सरकार को उत्तरदायी होना चाहिए।
- समाजवादियों का नारा 'सच को छिपाया नहीं जा सकता' है।
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावभाजपा पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर भाजपा के लिए एक कब्रगाह साबित होगा।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत में सपा सांसद ने राहुल गांधी के विदेशी दौरे और इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग पर भाजपा नेताओं के बयानों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अगर चिंता करनी है तो अपने परिवार की करें। राहुल गांधी ने मत चोरी के मुद्दे पर देश को जागरूक किया है।
संघ को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए बयान पर सपा सांसद ने कहा कि इतिहास गवाह है कि अंग्रेजों से धन लेकर कार्य किया गया। अंग्रेजों के निर्देश पर देश में नफरत फैलाने का कार्य किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को न पहले देश ने माफ किया, न अब माफ करेगा।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के 'आई लव मुहम्मद' पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि मैं उनके बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि 'आई लव मोहम्मद' और 'आई लव महादेव' कहना कोई अपराध नहीं है। अपने पैगंबर या ईश्वर से प्रेम करना कभी अपराध नहीं होना चाहिए। अगर योगी सरकार इसे अपराध मानती है तो लोगों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर प्रतिबंध के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बच्चों के प्रति बेहद असंवेदनशील है। ये दवाएं 2007 से ही यूपीए सरकार के समय प्रतिबंधित थीं, लेकिन एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली नेता की कंपनी ने इनका उत्पादन और वितरण जारी रखा।
अब दुखद घटनाओं के बाद सरकार केवल दिखावे के लिए प्रतिबंध लगा रही है। कार्रवाई निर्माताओं के खिलाफ होनी चाहिए, न कि छोटे दुकानदारों, डॉक्टरों या कर्मचारियों के खिलाफ, जिन्हें मामले को छिपाने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने गोरखपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि नकली दवाओं के कारण बच्चों की मौतें हुईं। सरकार कब संवेदनशील बनेगी? बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार को जवाबदेह होना चाहिए।
बरेली में सपा प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने पर उन्होंने कहा कि जब-जब सरकार डरती है, पुलिस को आगे करती है। समाजवादियों का पुराना नारा है ‘सच को छिपाया नहीं जा सकता।’ सरकार बहुत कुछ छिपाना चाहती है, इसलिए हमारे प्रतिनिधिमंडल को रोका गया।