क्या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विट्ठलभाई पटेल के शताब्दी समारोह में विशेष डाक टिकट जारी किया?

सारांश
Key Takeaways
- विट्ठलभाई पटेल के स्पीकर बनने की शताब्दी मनाई गई।
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विशेष डाक टिकट जारी किया।
- दिल्ली विधानसभा में कई राज्यों के स्पीकर शामिल हुए।
नई दिल्ली, 24 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के स्पीकर बनने के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह उपस्थित रहे, जिन्होंने विट्ठलभाई पटेल के सम्मान में विशेष डाक टिकट जारी किया।
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के स्पीकर बनने की शताब्दी मनाई जा रही है, जो दो दिन तक चलेगी। इस कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल की उपलब्धियों को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। साथ ही, उन्होंने विट्ठलभाई पटेल के सम्मान में विशेष डाक टिकट भी जारी किया है। इस समारोह में दिल्ली विधानसभा के कई राज्यों के स्पीकर भी उपस्थित हुए हैं।
दिल्ली विधानसभा के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके दिल्ली विधानसभा में हो रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और देश की स्वतंत्रता से पहले लोकतंत्र को स्थापित करने में विट्ठलभाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
उन्होंने लिखा, "अद्वितीय विद्वान और कानून विशेषज्ञ विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के पहले निर्वाचित भारतीय स्पीकर बनने के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिल्ली विधानसभा में आयोजित की जा रही दो दिवसीय 'ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस' के उद्घाटन सत्र में देशभर के विधानसभा और विधान परिषद के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों से संवाद करूंगा। विट्ठलभाई पटेल ने गुलामी के कठिन दिनों में भी सदन में लोकतंत्र को स्थापित और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 'एक्स' पर लिखा, "दिल्ली विधानसभा में आयोजित ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभी ने वीर विट्ठलभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।"
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "भारत के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष वीर विट्ठलभाई पटेल के शताब्दी वर्ष पर आयोजित 'ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस' के अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने डाक टिकट जारी किया।"