क्या पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती की इंटरव्यू सूची में नए चेहरे हैं?
सारांश
Key Takeaways
- 50 प्रतिशत नए उम्मीदवारों की भर्ती हुई है।
- सुप्रीम कोर्ट का निर्णय महत्वपूर्ण था।
- इंटरव्यू प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी।
कोलकाता, 17 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। पश्चिम बंगाल के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी इंटरव्यू सूची में लगभग 50 प्रतिशत स्थान नए (फ्रेशर) उम्मीदवारों ने प्राप्त किए हैं। यह जानकारी पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीएसएससी) द्वारा प्रकाशित सूची से सामने आई है।
यह नई भर्ती उस समय शुरू की गई जब सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने इस साल की शुरुआत में 2016 की पैनल से की गई करीब 26,000 नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इस फैसले से कई कार्यरत शिक्षक प्रभावित हुए थे, जिन्हें ‘निर्दोष’ माना गया था। अदालत ने इन्हें दोबारा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी थी।
सितंबर में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों स्तरों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके बाद शनिवार को इंटरव्यू के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की गई।
हालांकि, सूची के विश्लेषण से पता चला कि नौकरी गंवाने वाले ‘निर्दोष’ शिक्षकों में से केवल 50 प्रतिशत ही इंटरव्यू चरण के लिए मेरिट लिस्ट में जगह बना पाए हैं।
इस नई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देने वाले लगभग 20,000 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए योग्य घोषित किए गए हैं। दस्तावेज सत्यापन के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट की उस दलील को भी स्वीकार किया कि 2016 की पूरी पैनल रद्द करना आवश्यक था, क्योंकि बार-बार निर्देश देने के बावजूद न तो राज्य शिक्षा विभाग और न ही आयोग ‘निर्दोष’ और ‘दोषी’ उम्मीदवारों की अलग-अलग सूची प्रस्तुत कर सके। अदालत ने पाया कि कुछ उम्मीदवारों ने पैसे देकर नियुक्ति पाई थी।
सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि पूरी नई भर्ती प्रक्रिया 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरी कर ली जाए।