क्या आम बजट 2026-27 एक फरवरी को पेश किया जाएगा?
सारांश
Key Takeaways
- बजट की पेशकश एक फरवरी को होगी।
- संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा।
- आर्थिक सर्वेक्षण 29 जनवरी को प्रस्तुत किया जाएगा।
- बजट पेश करने का यह नौवां अवसर है।
- स्टॉक एक्सचेंज ने विशेष ट्रेडिंग सेशन की भी संभावना जताई है।
नई दिल्ली, 7 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2026-27 के लिए आम बजट एक फरवरी को प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स में साझा की गई।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) ने यह सुनिश्चित किया है कि बजट पेश करने की तारीख एक फरवरी बनी रहे, भले ही यह इस वर्ष रविवार को पड़ रही हो और गुरु रविदास की जयंती के साथ मेल खा रही हो, जो 15वीं शताब्दी के संत और समाज सुधारक की याद में कुछ राज्यों में सरकारी अवकाश है।
संसद का बजट सत्र 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होने की संभावना है, और आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 29 जनवरी को पेश होने की उम्मीद है। संसद 30 जनवरी को अवकाश पर रहेगी, क्योंकि बजट पेश करने के लिए रविवार, 1 फरवरी को बैठक होगी। सामान्य प्रथा के अनुसार, शनिवार को भी संसद का कार्य नहीं होगा।
केंद्र सरकार ने 2017-18 से आम बजट को लगातार एक फरवरी को पेश करना शुरू किया है। स्टॉक एक्सचेंज भी संकेत दे चुके हैं कि यदि बजट रविवार को पेश किया जाता है तो उस दिन एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा जाएगा।
वित्त वर्ष 2027 का बजट निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला लगातार नौवां बजट होगा। उन्होंने सी.डी. देशमुख (7 बजट) के बाद लगातार सबसे अधिक बजट प्रस्तुत करने का रिकॉर्ड पहले ही बना लिया है। यदि वे वित्त वर्ष 2028 का बजट भी प्रस्तुत करती हैं, तो वे दिवंगत मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी, जिन्होंने दो कार्यकालों -1959 से 1964 के बीच छह और 1967 से 1969 के बीच चार- में कुल 10 बजट प्रस्तुत किए थे।
अन्य हालिया वित्त मंत्रियों में, पी. चिदंबरम ने नौ बजट प्रस्तुत किए थे, जबकि प्रणब मुखर्जी ने अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में आठ बजट प्रस्तुत किए थे।