क्या भारतीय शेयर बाजार ने बड़ी तेजी के साथ बंद किया? सेंसेक्स 862 अंक उछला

Click to start listening
क्या भारतीय शेयर बाजार ने बड़ी तेजी के साथ बंद किया? सेंसेक्स 862 अंक उछला

सारांश

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को तेज रुख के साथ कारोबार समाप्त किया, जिसमें सेंसेक्स 862 अंक की वृद्धि के साथ 83,467.66 पर बंद हुआ। जानिए इस तेजी के पीछे के कारण और बाजार में निवेशकों की धारणा के बारे में।

Key Takeaways

  • सेंसेक्स ने 862 अंक की वृद्धि दर्ज की।
  • निफ्टी भी 261 अंक उछला।
  • बैंकिंग शेयरों ने बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया।
  • अमेरिका-भारत व्यापारिक तनाव में कमी का असर।
  • मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त देखी गई।

मुंबई, 16 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार के कारोबारी सत्र में बड़ी तेजी के साथ समापन किया। बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 862.23 अंक या 1.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 83,467.66 पर और निफ्टी 261.75 अंक या 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,585.30 पर था।

बाजार में तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंकिंग इंडेक्स 622.65 अंक या 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,422.55 पर था। निफ्टी ऑटो 1.27 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.37 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1.14 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 2.02 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 1.90 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.42 प्रतिशत और निफ्टी सर्विसेज 0.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 271.15 अंक या 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,241.15 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 43.80 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,131.85 पर था।

सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचसीएल टेक, एलएंडटी और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स रहे। केवल इटरनल (जोमैटो) और इन्फोसिस ही लाल निशान में बंद हुए हैं।

बाजार के जानकारों ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच व्यापारिक तनाव के कम होने से घरेलू बाजार में मजबूत रिकवरी देखने को मिली है। इसके साथ ही अच्छे वैश्विक संकेतों ने निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर डाला है। रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी और निजी बैंकिंग शेयरों में बढ़त व्यापक स्तर पर रही। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मांग में सुधार की उम्मीद, विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के शुरुआती संकेत, अमेरिकी फेड की नरम नीतिगत टिप्पणियों और डॉलर सूचकांक में नरमी ने बाजार में तेजी को बढ़ाने का काम किया है।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी। सुबह करीब 9.32 बजे, सेंसेक्स 380.54 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,985.97 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 110.10 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,433.65 पर कारोबार कर रहा था।

Point of View

और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में यह प्रवृत्ति जारी रहेगी।
NationPress
16/10/2025

Frequently Asked Questions

भारतीय शेयर बाजार क्यों तेजी में है?
अमेरिका-भारत व्यापारिक तनाव में कमी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में तेजी देखी जा रही है।
सेंसेक्स और निफ्टी में क्या बढ़त हुई?
सेंसेक्स 862.23 अंक और निफ्टी 261.75 अंक की वृद्धि के साथ बंद हुए।
बाजार में कौन से सेक्टरों ने बेहतर प्रदर्शन किया?
बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टरों में व्यापक बढ़त देखी गई।