क्या जीएसटी 2.0 से हुंडई गाड़ियों की कीमतें 2.4 लाख रुपए तक कम होंगी?

Click to start listening
क्या जीएसटी 2.0 से हुंडई गाड़ियों की कीमतें 2.4 लाख रुपए तक कम होंगी?

सारांश

हुंडई मोटर इंडिया ने जीएसटी 2.0 के तहत गाड़ियों की कीमतों में ऐतिहासिक कमी का ऐलान किया है। इससे ग्राहक लाभान्वित होंगे। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी और इसकी विस्तृत जानकारी यहां दी गई है।

Key Takeaways

  • हुंडई ने 2.4 लाख रुपए तक की कीमत में कटौती की है।
  • नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
  • ग्राहकों को फायदा होने की उम्मीद है।
  • अन्य कंपनियों ने भी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को दिया है।
  • जीएसटी 2.0 में टैक्स स्लैब्स की संख्या में कमी आई है।

नई दिल्ली, 7 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को घोषणा की कि वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएगी। इसके परिणामस्वरूप, गाड़ियों की कीमत में 2.4 लाख रुपए तक की कमी आएगी।

नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी, जब नई जीएसटी दरें पूरे देश में लागू होंगी।

कंपनी के इस निर्णय से ग्रैंड आई10 निओस की कीमत में 73,808 रुपए तक की कमी, आई 20 की कीमत में 98,053 रुपए तक और आई20 एन लाइन की कीमत में 1,08,116 रुपए तक की गिरावट आएगी। ऑरा और वरना की कीमतों में क्रमशः 78,465 रुपए और 60,640 रुपए की कमी देखी जाएगी। एसयूवी सेगमेंट में एक्सटर की कीमत में 89,209 रुपए तक की कमी होगी। वेन्यू और वेन्यू एन लाइन की कीमतों में क्रमश: 1,19,390 रुपए और 1,23,659 रुपए तक की कटौती होगी।

इसके अलावा, कंपनी ने अपनी लग्जरी एसयूवी ट्यूसॉन की कीमत को 2,40,303 रुपए तक कम कर दिया है।

इससे पहले, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा और रिनॉल्ट जैसी अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी जीएसटी में कमी के चलते कीमतों में कटौती का ऐलान किया था।

सरकार ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा की है, जिसमें टैक्स स्लैब की संख्या को घटाकर दो - 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले चार स्लैब - 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थे। इसके साथ बड़ी संख्या में वस्तुओं पर टैक्स में कटौती की गई है। ये नए सुधार 22 सितंबर से लागू होंगे।

जीएसटी 2.0 के तहत, सरकार ने 1200 सीसी और 4 मीटर तक की पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, एलपीजी और सीएनजी कारों पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है।

इसी तरह, 1500 सीसी और 4 मीटर तक की डीजल और डीजल हाइब्रिड कारों पर टैक्स को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

साथ ही, 350 सीसी और उससे कम की मोटरसाइकिल, तिपहिया वाहन और परिवहन वाहनों पर टैक्स की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि ग्राहक को राहत देने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस बदलाव का स्वागत करना चाहिए, जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
NationPress
07/09/2025

Frequently Asked Questions

जीएसटी 2.0 क्या है?
जीएसटी 2.0 में जीएसटी की दरों को घटाकर दो स्लैब में समाहित किया गया है, जिससे टैक्स की संख्या कम हुई है।
हुंडई की गाड़ियों पर कितनी कीमत कम हुई है?
हुंडई की गाड़ियों की कीमत में 2.4 लाख रुपए तक की कमी हुई है।
नई कीमतें कब लागू होंगी?
नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी।
कौन-कौन सी गाड़ियों की कीमत में कटौती हुई है?
ग्रैंड आई10 निओस, आई 20, आई20 एन लाइन, ऑरा, वरना, एक्सटर, वेन्यू आदि की कीमतों में कटौती हुई है।
क्या अन्य कंपनियों ने भी कीमतें घटाई हैं?
हाँ, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा और रिनॉल्ट जैसी कंपनियों ने भी कीमतों में कटौती की है।