क्या भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला? आज आरबीआई एमपीसी के निर्णयों की घोषणा होगी

सारांश
Key Takeaways
- भारतीय शेयर बाजार ने आज सकारात्मक शुरुआत की है।
- सेंसेक्स 51 अंक और निफ्टी 23 अंक बढ़ा है।
- आरबीआई के एमपीसी की घोषणा आज होगी।
- विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं।
- घरेलू निवेशक खरीदारी में सक्रिय हैं।
मुंबई, १ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। बाजार के अधिकांश सूचकांकों ने हरे निशान में प्रदर्शन किया। सुबह ९:२३ बजे, सेंसेक्स ५१ अंक या ०.०६ प्रतिशत की बढ़त के साथ ८०,३१९ पर और निफ्टी २३ अंक या ०.१० प्रतिशत की वृद्धि के साथ २४,६३५ पर था।
शुरुआती सत्र में लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मजबूती के संकेत थे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स १५३ अंक या ०.२७ प्रतिशत की मजबूती के साथ ५६,६८२ पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ३ अंक की मामूली तेजी के साथ १७,५६६ पर था।
सामाजिक आधार पर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा, कमोडिटीज और पीएसई हरे निशान में थे। आईटी, पीएसयू बैंक और सर्विसेज लाल निशान में थे।
सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, अदाणी पोर्ट्स, एचयूएल, एनटीपीसी और टीसीएस टॉप गेनर्स रहे। दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, इटरनल (जोमैटो), बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, बीईएल, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स रहे।
आरबीआई के गर्वनर संजय मल्होत्रा सुबह १० बजे मौद्रिक नीति कमेटी (एमपीसी) के निर्णयों की घोषणा करेंगे। आरबीआई की एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक २९ सितंबर को शुरू हुई थी।
पिछले महीने अगस्त में हुई आरबीआई की एमपीसी में ब्याज दरों को यथावत ५.५० प्रतिशत पर रखा गया था।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है। शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता हरे निशान में थे, जबकि टोक्यो लाल निशान में था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को हरे निशान में बंद हुआ था।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ३० सितंबर को लगातार ७वें सत्र में शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने २,३२७ करोड़ रुपए की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन ५,७६१ करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी।