क्या उर्फी जावेद और ओरी की जोड़ी बनी? सबके सामने कहा, 'पति और पत्नी'

Click to start listening
क्या उर्फी जावेद और ओरी की जोड़ी बनी? सबके सामने कहा, 'पति और पत्नी'

सारांश

ओरी और उर्फी की जोड़ी ने मीडिया में हलचल मचा दी है। ओरी के मजेदार बयानों और अनोखे फैशन सेंस ने सभी का ध्यान खींचा है। जानिए इस जोड़ी के बारे में और भी रोचक बातें।

Key Takeaways

  • ओरी और उर्फी की जोड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है।
  • ओरी ने मजेदार तरीके से कहा कि वे पति-पत्नी हैं।
  • उर्फी ने बिग बॉस में अपनी चुलबुली अदाओं से सबको प्रभावित किया।
  • ओरी के फैंस ने उनकी शादी को लेकर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं।
  • सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी ने काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं।

नई दिल्ली, 25 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले ओरी, जिनका असली नाम ओरहान अवत्रामणि है, जब भी मीडिया के सामने आते हैं, तो एक नई हलचल पैदा कर देते हैं।

ओरी अपने अनोखे फैशन सेंस और बड़े स्टार्स के साथ करीबी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब उन्होंने उर्फी जावेद के साथ अपनी जोड़ी बना ली है। हाल ही में, उन्हें एक साथ देखा गया, लेकिन ओरी का एक बयान सभी का ध्यान खींच ले गया।

ओरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह उर्फी के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक जैसी ओवरसाइज व्हाइट शर्ट पहनी हुई है। उर्फी ओरी के साथ डांस करती हैं और बताती हैं कि ओरी ने बाहर जाने से पहले अपनी टी-शर्ट काटी है। ओरी कहते हैं कि इसकी डिजाइनर उर्फी हैं… उर्फी और कुल्फी (जो ओरी उर्फी की तरफ इशारा करते हुए कहा)।

वीडियो में ओरी उर्फी के माथे पर किस करते हैं, जिस पर पैपराजी कहते हैं, "बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड," लेकिन ओरी तुरंत कहते हैं, "हसबैंड एंड वाइफ…पति और पत्नी।" यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं।

ओरी से यह भी सवाल किया जाता है कि क्या वह उर्फी से शादी कर रहे हैं, लेकिन वह हंसकर जवाब देते हैं।

बता दें कि एक वीडियो में ओरी ने कहा था कि वह शादी करना चाहते हैं, अगर कोई रिश्ता हो तो जरूर भेजें। उन्होंने कहा था कि गे होना मजेदार था, लेकिन अब वह शादी करना चाहते हैं और पत्नी और बच्चे दोनों चाहिए। उन्होंने ट्रैवल वीडियो में यह कैप्शन लिखा था, जिसके बाद ओरी के फैंस ने उनके लिए लड़कियाँ भी ढूंढना शुरू कर दिया था। हालांकि, शादी के मामले में ओरी कितने गंभीर हैं, यह तो वही बता सकते हैं।

वहीं, उर्फी जावेद को हाल ही में बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार पर देखा गया था, जहां उन्होंने तान्या मित्तल की तारीफ की और उन्हें सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग पर्सन बताया था, लेकिन बाकी कंटेस्टेंट को उर्फी ने रोस्ट किया।

Point of View

वहीं उर्फी की दिलकश अदाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
NationPress
25/09/2025

Frequently Asked Questions

क्या उर्फी और ओरी की शादी होने वाली है?
ओरी ने हंसते हुए शादी के सवाल का जवाब दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि वे शादी करना चाहते हैं।
उर्फी जावेद को बिग बॉस में किसने रोस्ट किया?
उर्फी ने बिग बॉस 19 में अन्य कंटेस्टेंट को रोस्ट किया था।