क्या ‘द ट्रायल 2’ में काजोल के साथ काम कर पामेला सिंह भूटोरिया को बचपन की यादें ताजा हुईं?

सारांश
Key Takeaways
- पामेला सिंह भूटोरिया का काजोल के साथ पहला अनुभव अद्भुत था।
- काजोल ने बचपन की यादों को ताजा किया।
- ‘द ट्रायल 2’ जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
- पामेला कई अन्य प्रमुख फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
- काजोल का व्यक्तित्व सकारात्मक और प्रेरणादायक है।
मुंबई, २५ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री पामेला सिंह भूटोरिया वर्तमान में वेब सीरीज ‘द ट्रायल 2’ में दिखाई दे रही हैं। इस सीरीज में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल मुख्य भूमिका में हैं। यह पामेला का काजोल के साथ काम करने का पहला मौका है।
पामेला ने काजोल के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इससे उनके बचपन की यादें ताजा हो गईं। दरअसल, उन्होंने काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बचपन में देखी थी, और इस फिल्म में काजोल का किरदार उन्हें बहुत प्रेरित करता था। वह तब से काजोल की तरह बनने की ख्वाहिश रखती थीं।
अपने अनुभव को साझा करते हुए पामेला ने राष्ट्र प्रेस से कहा, "शूटिंग के पहले दिन मेरा पहला सीन काजोल के साथ था। शो में मैं एक स्मार्ट और खूबसूरत महिला का रोल निभा रही हूं, जो काजोल के किरदार के बॉयफ्रेंड की जिंदगी में आती है। जब मैं सेट पर पहुंची, तो काजोल मेरे पास से गुजरीं। उस समय तक वह मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती थीं। मेरे लिए यह अनुभव विशेष था, क्योंकि बचपन से हम ‘सिमरन’ को देखते और सराहते आए हैं। यह एक ऐसा पल था जब मुझे लगा जैसे मेरा क्रश मेरे सामने खड़ा हो गया हो।"
पामेला ने आगे कहा, "मुझे वह खास सीन अब भी याद है, जहां निर्देशक चाहते थे कि मेरा किरदार आत्मविश्वासी और खूबसूरत दिखे, लेकिन मैं हंस पड़ी। यह वही पल था जब मैंने पहली बार काजोल को देखा, उनसे मुलाकात की और उनके साथ शूटिंग की। उनके साथ स्क्रीन साझा करना वाकई अद्भुत अनुभव था। काजोल बहुत ही जीवंत और दयालु इंसान हैं। उनकी हंसी पूरे माहौल को रोशन कर देती है।"
वेब सीरीज ‘द ट्रायल 2’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इसमें काजोल, जिशु सेनगुप्ता, अली खान, और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार अभिनय कर रहे हैं।
पामेला को ‘कहानी’, ‘घुसपैठ’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’, और ‘उर्फ घंटा’ जैसी फिल्मों में देखा गया है। वह जल्द ही अभिनय देव की सीरीज में करिश्मा कपूर के साथ दिखाई देंगी, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है।