क्या स्वतंत्रता दिवस पर आमिर खान ने अपने फैंस को दिया खास तोहफा, सिर्फ 50 रुपये में ‘सितारे जमीन पर’ देखें?

सारांश
Key Takeaways
- आमिर खान का तोहफा: 'सितारे जमीन पर' सिर्फ 50 रुपये में।
- ऑफर की वैधता: 15 से 17 अगस्त तक।
- फिल्म का निर्देशन: आर. एस. प्रसन्ना।
- मुख्य कलाकार: आमिर खान, जेनेलिया डिसूज़ा।
- यूट्यूब चैनल: आमिर खान टॉकीज।
मुंबई, 14 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सुपरस्टार आमिर खान ने अपने फैंस को एक विशेष तोहफा पेश किया है। उन्होंने आज एक वीडियो साझा करते हुए घोषणा की कि उनकी फिल्म सितारे जमीन पर अब यूट्यूब पर मात्र 50 रुपये में देखी जा सकेगी।
यह विशेष ऑफर 15 अगस्त से 17 अगस्त तक मान्य रहेगा और यह केवल आमिर खान टॉकीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'जनता के थिएटर' पर उपलब्ध होगा।
आमिर खान प्रोडक्शन्स ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में आमिर खान ने लोगों को पहले स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं, इसके बाद उन्हें घर बैठे सस्ते दाम में फिल्म देखने के लिए प्रेरित करते हुए देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इस इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर केवल 50 रुपये में यूट्यूब पर देखें सितारे जमीन पर।”
आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ मिलकर किया था। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इसमें 10 नए कलाकार शामिल थे, जिनमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।
आर. एस. प्रसन्ना इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का निर्देशन कर चुके हैं।