क्या अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए? पिता अमिताभ बोले- 'मेरा बेटा तारीफ के काबिल'

सारांश
Key Takeaways
- अभिषेक बच्चन ने 25 साल का सफर पूरा किया।
- अमिताभ ने अपने बेटे की कला की प्रशंसा की।
- अभिषेक की कई प्रसिद्ध फिल्में हैं।
- अभिषेक अब 'कालीधर लापता' में नजर आएंगे।
- अभिषेक का करियर लगातार प्रगति कर रहा है।
मुंबई, 29 जून (राष्ट्र प्रेस)। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने पर बधाई देने के साथ-साथ उनकी प्रशंसा की।
अमिताभ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक फैन के पोस्ट का उत्तर दिया, जिसमें अभिषेक के विभिन्न किरदारों का एक वीडियो साझा किया गया था। पोस्ट में लिखा था, "अभिषेक बच्चन के 25 साल पूरे होने का जश्न! वह कलाकार जिसने कॉमेडी में टाइमिंग, समझदारी और अनोखा अंदाज बखूबी निभाया। हंसी के वो पल जो कभी चूके नहीं!"
अमिताभ बच्चन ने इस प्रशंसा को देखते हुए उत्तर में लिखा, "इस वैरायटी को मैं प्रणाम करता हूं और अपने पुत्र की सराहना करता हूं। जी हां, पिता हूं मैं उसका, और मेरे लिए मेरा पुत्र अभिषेक सराहना करने योग्य है।"
एक और पोस्ट में, अमिताभ ने अभिषेक को आशीर्वाद देते हुए उनकी आने वाली फिल्मों का जिक्र किया।
उन्होंने लिखा, "एक फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है... एक नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है- फिल्म 'किंग' का पहला दिन। मेरा आशीर्वाद, भाईयू, ढेर सारा प्यार। एक और फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जो जल्द ही आ रही है, मेरी प्रार्थना है।"
अभिषेक बच्चन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर भी थे।
पिछले 20 सालों में उन्होंने कई अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम किया है, जैसे 'ओम जय जगदीश', 'एलओसी कारगिल', 'रन', 'युवा', 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'धूम', 'दिल्ली-6', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'द बिग बुल', और 'आई वांट टू टॉक'।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जल्द ही 'कालीधर लापता' में नजर आएंगे, जो 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी।