क्या अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल के रोल में सभी का दिल जीत लिया?
सारांश
Key Takeaways
- अगस्त्य नंदा का प्रदर्शन प्रशंसा का पात्र है।
- फिल्म इक्कीस में ऐतिहासिक महत्व है।
- नव्या नवेली और अभिषेक बच्चन ने भी उनकी सराहना की।
- फिल्म अरुण खेत्रपाल के जीवन से प्रेरणा लेती है।
- यह फिल्म दिग्गज अभिनेताओं का अंतिम प्रदर्शन है।
मुंबई, 16 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता अगस्त्य नंदा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इक्कीस' के कारण चर्चा में हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है।
फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसमें अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है। उनके अभिनय की चारों ओर सराहना हो रही है। मंगलवार को अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा और मामा अभिषेक बच्चन ने भी उनकी तारीफ की और फिल्म में उनके किरदार की प्रशंसा की।
नव्या नवेली ने इंस्टाग्राम पर अगस्त्य की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह सैन्य वर्दी में अरुण खेत्रपाल के रूप में दिखाई दे रहे हैं। नव्या ने लिखा, "आज हम भारत के वीर सपूत सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने केवल 21 वर्ष की आयु में ऐसा कर दिखाया जो कई लोग पूरे जीवन में नहीं कर पाते हैं।"
नव्या ने आगे लिखा, "अरुण जी ने यह साबित किया कि उम्र कभी भी बाधा नहीं बनती। उन्होंने हमें युवाओं को प्रेरित किया कि बड़े सपनों के लिए हमें हमेशा डटे रहना चाहिए। नई पीढ़ी तक उनकी यह कहानी पहुंच रही है, जो यह संदेश देती है कि भारत का भविष्य वीर और अजेय है। जय हिंद।"
अगस्त्य के मामा और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी उनकी सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "अगस्त्य, यह एक बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान है। अरुण जी हमारे देश के महान नायक हैं। मुझे आप पर पूरा यकीन है कि आपने उन्हें सम्मान, साहस और गरिमा दी है। आपकी मेहनत काबिल-ए-तारीफ है। भगवान का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे।"
बता दें कि फिल्म 'इक्कीस' खास है क्योंकि यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और असरानी की अंतिम फिल्म है।