क्या अहान पांडे को जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने इमोशनल मैसेज दिया?
सारांश
Key Takeaways
- अहान पांडे ने 'सैयारा' फिल्म से स्टारडम पाया।
- अनीत पड्डा ने अहान के गुणों की सराहना की।
- दोस्ती और समर्थन का महत्व।
- अहान की मुस्कान से सबका दिन बेहतर होता है।
- फिल्म 'सैयारा' की सफलता ने जोड़ी को फैंस का पसंदीदा बना दिया।
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' से एक रात में स्टार बने अहान पांडे के 28वें जन्मदिन पर उनकी दोस्त और सह-कलाकार अनीत पड्डा ने एक विशेष तरीके से उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक संदेश लिखा।
अनीत पड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरों के साथ बताया कि अहान एक गंभीर विचार करने वाले इंसान हैं।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैंने तुम्हारे भविष्य की झलक देखी है। जब तुम हंसते हो, तो आस-पास के लोग भी मुस्कुराने लगते हैं। मैंने देखा है कि जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी महिला को देखती हैं, जो अपने पौधों को पानी दे रही होती है, तुम गहराई से सोच में डूब जाते हो। तुम्हारे नोटपैड में लिखे अनोखे विचार जो दुर्लभ और जादुई हैं, मैंने देखे हैं। तुम आम चीजों में भी खूबसूरती खोज लेते हो। तुममें निस्वार्थता की गहराई है।"
अनीत ने आगे कहा कि अहान के माता-पिता उन पर बहुत भरोसा करते हैं और हर वीडियो कॉल पर उनसे पूछते हैं कि क्या वह ठीक हैं। उन्होंने डीन आंटी का उल्लेख करते हुए कहा कि वह हर बार पोस्टर देखकर भावुक हो जाती हैं और अपने बेटे की अच्छाई पर गर्व करती हैं। अनीत ने यह भी बताया कि अहान से बात करने के बाद अजनबियों का दिन बेहतर हो जाता है।
अनीत ने अहान को 'सैयारा' फिल्म से जोड़ते हुए कहा, "दुनिया रुककर तुम्हें देखती है। तुम हमेशा से एक सितारे रहे हो, और तुम्हारी दादी तुम पर गर्व करती थीं। मैंने तब भी तुम्हारे भविष्य की झलक देखी थी और अब भी देखती हूं। यह सब सच होने वाला है। जन्मदिन मुबारक हो अहान, मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा।"
'सैयारा' फिल्म की शानदार सफलता के बाद अहान और अनीत की जोड़ी फैंस की पसंदीदा बन गई है। उनके ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन कीमिस्ट्री की भरपूर चर्चा होती है।