'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर कब आया? जस्सी के किरदार ने क्या धमाल मचाया?

Click to start listening
'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर कब आया? जस्सी के किरदार ने क्या धमाल मचाया?

सारांश

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें जस्सी के मजेदार किरदार की वापसी हुई है। एक्शन और हास्य से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर जस्सी की दुनिया में ले जाने का वादा किया गया है। जानिए इस ट्रेलर में क्या खास है!

Key Takeaways

  • अजय देवगन की वापसी जस्सी के किरदार में हुई है।
  • फिल्म में एक्शन और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण है।
  • ट्रेलर दर्शकों को हंसाने में सफल रहा है।
  • फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो रही है।
  • संजय दत्त भी इस फिल्म में नजर आएंगे।

मुंबई, 11 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया है। इस ट्रेलर में जस्सी के किरदार में अजय देवगन की वापसी हुई है।

अजय देवगन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर 'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर साझा किया। इस ट्रेलर में उन्होंने लिखा, "एक्शन! इमोशन्स! कन्फ्यूजन का भंडार। जस्सी वापस आ गया है, और इस बार सब कुछ डबल है। सन ऑफ सरदार-2, 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली है!"

ट्रेलर से यह स्पष्ट होता है कि फिल्म में एक्शन, हास्य और पंजाबी रंग की भरपूरता है, जो दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करेगी। ट्रेलर की शुरुआत 'सन ऑफ सरदार' की पुरानी यादों से होती है, जो दर्शकों को जस्सी की मजेदार दुनिया में ले जाती है। ट्रेलर में एक अंग्रेजी बेबे पोल डांस करती हैं और अचानक गिर जाती हैं। इस दौरान जस्सी की मुलाकात तीन लेडीज से होती है, जिनमें से एक को वह मजेदार डायलॉग के साथ कहते हैं, 'तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी, वो भी पाकिस्तानी... तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो।'

ट्रेलर का सबसे मजेदार सीन वह है, जब मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए खुद मम्मी बनती हैं और जस्सी उर्फ अजय देवगन को पापा बना देती हैं। रवि किशन को इम्प्रेस करने के लिए जस्सी उन्हें 'बॉर्डर' फिल्म की कहानी सुनाने लगता है।

इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जिसमें संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना और साहिल मेहता जैसे कलाकार शामिल हैं।

यह फिल्म जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज द्वारा निर्मित की गई है। इसमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। यह फिल्म 2012 की सफल फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है।

2012 में आई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल निभाया था। उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था। सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में नजर आएंगे और पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाएंगे।

Point of View

NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' कब रिलीज होगी?
यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म में कौन-कौन से कलाकार हैं?
फिल्म में अजय देवगन, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया, और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर कब जारी हुआ?
ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज किया गया था।
क्या यह फिल्म 2012 की फिल्म का सीक्वल है?
जी हां, यह फिल्म 2012 की हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है।
फिल्म का निर्देशन किसने किया है?
फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है।