क्या अक्षय और सैफ की 18 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी हो रही है?

Click to start listening
क्या अक्षय और सैफ की 18 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी हो रही है?

सारांश

क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार और सैफ अली लगभग 18 साल बाद एक साथ फिल्म ‘हैवान’ में वापसी कर रहे हैं? जानें इस दिलचस्प खबर के पीछे की कहानी और उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में।

Key Takeaways

  • अक्षय और सैफ की जोड़ी 18 साल बाद वापस आ रही है।
  • फिल्म ‘हैवान’ प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही है।
  • अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को रिलीज होगी।
  • सैफ ‘गो गोवा गॉन 2’ और ‘रेस-4’ में भी नजर आएंगे।
  • दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है।

मुंबई, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली लगभग 18 सालों के बाद स्क्रीन पर एक साथ दिखाई देने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग शनिवार से प्रारंभ हो गई है।

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक बीटीएस वीडियो साझा किया, जिसमें वह, सैफ और निर्देशक प्रियदर्शन के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए अक्षय ने लिखा, "हम सब ही हैं, थोड़े से शैतान। कोई ऊपर से संत है और कोई अंदर से हैवान। आज से फिल्म 'हैवान' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, और वो भी अपने पसंदीदा डायरेक्टर प्रियदर्शन सर के साथ। लगभग 18 साल बाद सैफ के साथ काम करने का अवसर मिला है। चलिए अब हैवानियत शुरू करते हैं!!"

गौरतलब है कि सैफ और अक्षय आखिरी बार वर्ष 2008 में फिल्म ‘टशन’ में एक साथ नजर आए थे। हालांकि, वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई थी। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था और इसमें सैफ एवं अक्षय के अलावा करीना कपूर खान और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे।

अक्षय के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने इसका टीजर जारी किया है, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की शानदार कॉमिक टाइमिंग दिख रही है। यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

फिल्म का निर्माण स्टार स्टूडियोज, कांगड़ा टॉकीज और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर किया है।

वहीं, सैफ के प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह जल्द ही ‘गो गोवा गॉन 2’ और ‘रेस-4’ में दिखाई देंगे। इससे पहले उन्होंने निर्देशक कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल की फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ में काम किया था, जो नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज हुई थी।

Point of View

बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक महत्वपूर्ण पल है। दो बड़े सितारों की वापसी से दर्शकों में उत्साह है। यह दर्शाता है कि बॉलीवुड में पुरानी जोड़ी के साथ नई कहानियाँ बनाने का जोश अभी भी जीवित है।
NationPress
12/01/2026

Frequently Asked Questions

अक्षय और सैफ की नई फिल्म का नाम क्या है?
अक्षय और सैफ की नई फिल्म का नाम ‘हैवान’ है।
इन दोनों ने आखिरी बार किस फिल्म में साथ काम किया था?
इन दोनों ने आखिरी बार वर्ष 2008 में फिल्म ‘टशन’ में साथ काम किया था।
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ कब रिलीज होगी?
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Nation Press