क्या अंशुला कपूर को मां की याद आ रही है? उन्होंने कहा- ‘अब सबकुछ खुद करना पड़ता है’
सारांश
Key Takeaways
- अंशुला कपूर का अनुभव हमें सिखाता है कि जीवन में कठिनाइयों का सामना कैसे करना चाहिए।
- माता-पिता के खोने का दर्द कभी समाप्त नहीं होता, लेकिन हमें आगे बढ़ना सीखना पड़ता है।
मुंबई, 8 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर अक्सर पॉजिटिविटी और मेंटल हेल्थ पर चर्चा करती हैं। उन्होंने शनिवार को भी अपने प्रशंसकों के साथ मन की बातें साझा कीं।
अंशुला ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने मां की याद में भावुक बातें लिखीं। उन्होंने कहा, "आप तब तक किसी शोक में नहीं जाते, जब तक आप किसी प्रिय को नहीं खोते, विशेषकर माता-पिता में से किसी एक को। इसके बाद आप बस समय के साथ जीना सीख जाते हैं और आगे बढ़ने लगते हैं। शायद थोड़े अलग तरीके से।"
उन्होंने आगे कहा, "उन्हें गए हुए एक दशक से अधिक हो गया है, लेकिन किसी न किसी रूप में मुझे उनकी याद आ जाती है और मैं उसी दुख में चली जाती हूं। अब मुझे सब कुछ खुद ही करना पड़ता है, जिससे मैं पूरी तरह से बदल गई हूं और यह सब मेरे लिए बहुत थका देने वाला है। पहले किसी चीज की चिंता नहीं रहती थी।"
अंशुला ने लिखा, "मैं आज यह सब इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैंने अपनी मां को खोया है, जिससे मेरी पूरी दुनिया बदल गई। इतने सालों बाद भी जब भी कोई समस्या आती है, तो मुझे उनकी याद आने लगती है, इसलिए उन्हें भूल पाना असंभव है। अगर आप में से किसी ने भी ऐसा कोई खोया है, तो मेरी तरफ से संवेदनाएं।"
अंशुला और अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर टेलीविजन प्रोड्यूसर और बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं। उनका तलाक साल 1996 में हुआ था। उस समय अंशुला चार साल की थीं। वहीं, मोना शौरी कपूर का निधन कैंसर के कारण 2012 में हुआ था।