क्या दर्शक अब सिर्फ फिल्में देखते हैं या प्रोजेक्ट का हिस्सा भी बनते हैं?: भुवन बाम
सारांश
Key Takeaways
- भुवन बाम का मानना है कि टेक्नोलॉजी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्रांति की है।
- दर्शक अब केवल फिल्में नहीं देखते, बल्कि सक्रिय भागीदार बनते हैं।
- डिजिटल प्लेटफॉर्म ने दर्शकों को अपनी पसंद की कहानियां चुनने की आजादी दी है।
मुंबई, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम का मानना है कि वर्तमान समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे बड़ा बदलाव एक्सेस का आना है। पहले बॉलीवुड आम लोगों से दूर और पहुँच से बाहर लगता था, लेकिन अब टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने सारी बाधाएं तोड़ दी हैं।
भुवन बाम ने 21वीं सदी की पहली तिमाही पर बात करते हुए कहा कि एंटरटेनमेंट में सबसे बड़ा बदलाव एक्सेस का आना है। उन्होंने न्यूज एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ा बदलाव एक्सेस है। पहले बॉलीवुड दूर और लगभग बंद लगता था, जो दर्शकों से भी काफी दूर था, लेकिन आज दर्शक शुरू से ही किसी प्रोजेक्ट की यात्रा का हिस्सा बन जाते हैं। टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कहानियों को खोजने, शेयर करने और उनके बारे में बात करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है।”
भुवन का मानना है कि अब दर्शक सक्रिय रूप से जुड़ते हैं, जो क्रिएटर्स को ज्यादा ईमानदार बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया, "डिजिटल एज ने न सिर्फ क्रिएटर्स को मौका दिया, बल्कि दर्शकों को भी अपनी पसंद की कहानियां चुनने की आजादी दी है। यह बदलाव आने वाले समय में एंटरटेनमेंट को और रोचक बनाएगा।"
उन्होंने आगे बताया कि आज के दर्शक बहुत जल्दी बदलाव अपनाते हैं। वे फोन की छोटी स्क्रीन से बड़े थिएटर तक, शॉर्ट वीडियो से पूरी फिल्म तक आसानी से स्विच कर लेते हैं। उन्होंने कहा, "अब दर्शक सिर्फ फिल्म देखने वाले नहीं रह गए, वे सक्रिय रूप से उसका हिस्सा बनते हैं, वे रिएक्ट करते और जवाब देते हैं। इस वजह से मेकर्स हों या क्रिएटर्स, ज्यादा ईमानदार और निडर होकर काम कर पा रहे हैं।"
भुवन बाम ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में खुद गाए गाने 'तेरी मेरी कहानी' के म्यूजिक वीडियो से की थी। इसके बाद वह कई गाने आए। भुवन बाम दिव्या दत्ता के साथ शॉर्ट फिल्म 'प्लस माइनस' में भी नजर आए।