क्या अशनूर और अभिषेक की गलती ने बिग बॉस 19 का माहौल गरम कर दिया?

Click to start listening
क्या अशनूर और अभिषेक की गलती ने बिग बॉस 19 का माहौल गरम कर दिया?

सारांश

बिग बॉस 19 में अशनूर और अभिषेक की गलती ने पूरे घर में तनाव बढ़ा दिया है। नौ प्रतिभागियों को नॉमिनेट करने और खाना बनाने में असहमति ने माहौल को और भी गर्म कर दिया। कुनिका ने मृदुल को चार दिन में नाकों चने चबवाने की बात कही। जानें और क्या हुआ इस हफ्ते।

Key Takeaways

  • अशनूर और अभिषेक की गलती से बिग बॉस ने नॉमिनेट किया।
  • इस हफ्ते का राशन 50 प्रतिशत कम किया गया।
  • कुनिका ने मृदुल को चुनौती दी।
  • घर के माहौल में तनाव बढ़ा।
  • बिग बॉस ने सभी प्रतिभागियों को सजा दी।

मुंबई, 28 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। क्या अशनूर और अभिषेक की गलती ने बिग बॉस 19 के माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया है? इस हफ्ते का बिग बॉस का सफर बाकी हफ्तों से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण रहा। घर के भीतर का माहौल ऐसा हो गया कि सभी प्रतिभागी एक-दूसरे से नाराज नजर आए।

हर बार की तरह इस शो में झगड़े और नोकझोंक होती रही, लेकिन इस बार मामला तब बिगड़ गया जब बिग बॉस ने ऐलान किया कि घर में केवल तीन कंटेस्टेंट्स को छोड़कर बाकी नौ को नॉमिनेट किया गया है। यह सुनकर सभी के चेहरे मुरझा गए। इसके साथ ही सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बताया गया कि इस हफ्ते का राशन 50 प्रतिशत कम कर दिया गया है।

वास्तव में, बिग बॉस ने यह सजा अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की गलती के कारण दी, जिसमें दोनों स्विमिंग पूल में फुसफुसाकर बातें करते हुए देखे गए। बिग बॉस के मना करने के बावजूद वे नहीं माने। ऐसे में बिग बॉस ने घरवालों के सामने दोनों को नॉमिनेट करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन सहमति नहीं बनी। फिर बिग बॉस ने घर के कैप्टन मृदुल से इस पर निर्णय लेने के लिए कहा, जिस पर मृदुल ने उन्हें दूसरा मौका देने का सुझाव दिया।

ऐसे में बिग बॉस ने अभिषेक, अशनूर और मृदुल को छोड़कर बाकी सभी को नॉमिनेट कर दिया। इस निर्णय के बाद घर का माहौल और भी गरम हो गया। सभी घरवाले नाखुश नजर आए।

'बिग बॉस 19' के नवीनतम प्रोमो में नीलम गिरी और कुनिका सदानंद खाना बनाने से साफ मना करती दिखाई दे रही हैं। कुनिका ने तो यहां तक कह दिया कि वह मृदुल को चार दिन में नाकों चने चबवा देंगी। इधर मृदुल खुद रोटियां बेलते हुए नजर आए, जबकि अशनूर और प्रणित भी किचन में उनका साथ दे रहे थे। तभी कुनिका ने पूछा, 'कितना टाइम लगेगा?', इस पर अभिषेक बोले, 'कप्तान बता देंगे।' यह सुनकर कुनिका गुस्से में चली गईं और बाद में पूल के पास बैठकर अभिषेक और उनके ग्रुप के बारे में बात करते हुए हंसने लगीं।

थोड़ी देर बाद मृदुल ने कुनिका से खाना खाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। मृदुल बोले, 'मैं अपने बड़े-बुजुर्गों को खाना खिलाता हूं, आपको भी खिलाऊंगा।'

कुनिका ने झट से जवाब दिया, 'मैं तुम्हारी दादी नहीं, परदादी हूं।' यह सुनकर घर हंसी और तानों से भर गया। अभिषेक गाना गाते हैं, 'दादी अम्मा घर से बाहर जाओ न।' इस पर कुनिका भड़कते हुए अभिषेक की मिमिक्री करने लगती हैं। वह कहती हैं, 'मैं तेरे भरोसे नहीं आई बिग बॉस में।'

फिर बाथरूम में जाकर कैमरे के सामने डांस करने लगती हैं और कहती हैं कि आज उन्होंने अच्छा गेम खेला।

दूसरी ओर, गार्डन एरिया में फरहाना और अशनूर के बीच तीखी बहस होती है। फरहाना, अशनूर को घटिया कहती है और बोलती है, 'तुम 10 साल के बच्चे से भी बदतर हो।' जब इस दौरान प्रणित हंसते हुए वहां से गुजरे तो फरहाना ने उन्हें धक्का दिया और कहा, 'सामने से हट जाओ।' इस पर प्रणित भड़क उठे और बोले, 'मुझे मत छुओ।' फरहाना ने जवाब दिया, 'आगे-पीछे हटना मेरी मर्जी।' बात छोटी थी, लेकिन माहौल एक बार फिर गरम हो गया।

अगले दिन सुबह-सुबह कुनिका ने पूरे घर को हिलाकर रख दिया। वे पैन और चम्मच लेकर शोर मचाने लगीं, 'सुनो-सुनो, एक ऐलान है! नौ बेगुनाहों को सजा दी गई है, दो गुनहगारों और एक कमजोर लीडर की वजह से!' उन्होंने बर्तन बजाकर सबका ध्यान खींचा। कुछ लोग परेशान हुए, तो कुछ को यह सब मजेदार लगा। अभिषेक ने सीटी बजाई, शहबाज, तान्या और नीलम डांस करने लगे। फरहाना बोलीं, 'कुछ भी करेगी यह अटेंशन पाने के लिए।'

Point of View

NationPress
28/10/2025

Frequently Asked Questions

बिग बॉस 19 में किसकी गलती से नॉमिनेशन हुआ?
अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की गलती के कारण बिग बॉस ने नौ प्रतिभागियों को नॉमिनेट किया।
कुनिका ने मृदुल को क्या कहा?
कुनिका ने कहा कि वह मृदुल को चार दिन में नाकों चने चबवा देंगी।
इस हफ्ते राशन में क्या बदलाव हुआ?
इस हफ्ते का राशन 50 प्रतिशत कम कर दिया गया।
बिग बॉस में कौन-कौन नॉमिनेट हुए?
बिग बॉस ने अशनूर, अभिषेक और मृदुल को छोड़कर बाकी सभी को नॉमिनेट किया।
क्या कुनिका ने घर में शोर मचाया?
जी हां, कुनिका ने पैन और चम्मच लेकर शोर मचाया और सभी का ध्यान खींचा।