क्या ‘बिग बॉस 19’ में शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है?

सारांश
Key Takeaways
- शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री 'बिग बॉस 19' में हो रही है।
- शहनाज गिल ने भाई के लिए टिप्स दिए हैं।
- यह एंट्री शो में नया ट्विस्ट लाएगी।
मुंबई, 7 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। क्या ‘बिग बॉस 19’ में शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है? 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने बताया था कि इस सप्ताह बिग बॉस हाउस में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। हालांकि नाम का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन शो के कुछ प्रोमो देखकर दर्शकों को यह अंदाजा हो गया था कि यह अभिनेत्री शहनाज गिल के परिवार से संबंधित हो सकता है।
अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं, बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं। वह इस सप्ताह 'बिग बॉस 19' के घर में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में शामिल होंगे।
अपने भाई की बिग बॉस के घर में एंट्री पर अभिनेत्री शहनाज बेहद खुश हैं। उन्होंने भाई को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए हैं।
अभिनेत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे उस पर गर्व है, उसने इसके लिए सात साल का इंतजार किया है। मैं थोड़ी नर्वस भी हूं, लेकिन उसे बाहर से सपोर्ट करूंगी। वह हमें 24 घंटे हंसाता है। वह अन्य कंटेस्टेंट को भी हंसाने में सक्षम होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर तुम बुरे हो तो बुराई दिखाओ और अच्छे हो तो अच्छाई दिखाओ। बस अपनी सच्चाई दिखाना। जितना मैंने जाना है, वह गुस्से वाला और हंसमुख है। वह मेरी तरह है। हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह वहां कैसे व्यवहार करेगा। हम बचपन में खूब लड़ते थे, लेकिन सुलझा भी लेते थे।"
शनिवार को जियो हॉटस्टार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी गई थी। उनके प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "आई है शहनाज लेकर एक नया ट्विस्ट, 'वीकेंड का वार' पर एक नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री।"
शहबाज को पहले 'बिग बॉस' के ग्रैंड प्रीमियर में शामिल होना था, लेकिन वह वोटिंग में साथी प्रतियोगी मृदुल तिवारी से हार गए थे। अब, अंततः वह 'बिग बॉस' हाउस में बतौर कंटेस्टेंट जाने वाले हैं।
इससे पहले, शहबाज 'बिग बॉस 13' के दौरान घर में जा चुके हैं, जहाँ वह 'फैमिली वीक स्पेशल' एपिसोड में बहन शहनाज का सपोर्ट करते दिखाई दिए थे।