क्या चंकी ने अहान पांडे के लिए 'सैयारा' पर शुभकामनाएं दीं?

सारांश
Key Takeaways
- अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' हाल ही में रिलीज हुई।
- चंकी पांडे ने भतीजे को शुभकामनाएं दीं।
- फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।
- फिल्म में अनीत पड्डा भी मुख्य भूमिका में हैं।
- रोमांटिक फिल्मों का दर्शकों पर खास असर होता है।
मुंबई, १८ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता अहान पांडे की पहली फिल्म 'सैयारा' शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है। उनके चाचा चंकी पांडे इस अवसर पर विशेष रूप से खुश हैं। उन्होंने अपने भतीजे की बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर अनन्या, अहान, अलाना और रायसा की बचपन की तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा, "मेरा सैयारा अहान पांडे, तुम्हें ढेर सारी सफलता मिले। मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगी।"
गुरुवार को अनन्या ने भी सोशल मीडिया पर भाई अहान की तस्वीरें साझा कर उन्हें बॉलीवुड में स्वागत किया और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "मैं पहले दिन से ही अपने भाई को पसंद करती आई हूं, और चाहती हूं कि दुनिया भी उसके काम की सराहना करे। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मेरे छोटे भाई की पहली फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्मों में तुम्हारा स्वागत है, आहान।"
फिल्म 'सैयारा' का निर्देशन मोहित सूरी द्वारा किया गया है, जिन्होंने 'जहर', 'कलयुग', 'वो लम्हे', और ब्लॉकबस्टर 'आशिकी २' जैसी सफल फिल्में बनाई हैं।
यह फिल्म यशराज के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित की गई है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं। मोहित ने इस फिल्म को उन प्रेम कहानियों के प्रति समर्पित बताया है जिन्हें वह अपने बचपन से पसंद करते आए हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए मोहित सूरी ने कहा, "फिल्मों के माध्यम से हम कई खूबसूरत कहानियां साझा कर सकते हैं और दर्शकों को विभिन्न सफर पर ले जा सकते हैं। लेकिन रोमांटिक फिल्में हमेशा विशेष होती हैं। 'सैयारा' उन लव स्टोरीज़ की तरह है, जिन्हें मैंने बचपन से सुना और पसंद किया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि कई लोग मुझसे अपनी लव स्टोरी साझा करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "इस फिल्म में अहान और अनीत ने दिल से मेहनत की है।"