क्या एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का निधन हो गया? फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने शोक व्यक्त किया

सारांश
Key Takeaways
- धीरज कुमार का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा झटका है।
- उन्होंने कई हिट फिल्मों और टीवी शो में काम किया।
- उनकी कंपनी ने 30 से अधिक सीरियल्स का निर्माण किया।
- धीरज कुमार ने अपनी कला से नई पीढ़ियों को प्रेरित किया।
- उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
मुंबई, 15 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड और टीवी जगत के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का मंगलवार को निधन हो गया। 79 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को धीरज कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह एक्यूट निमोनिया से पीड़ित थे, जिसके कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा।
धीरज कुमार के निधन की खबर ने फिल्म और टीवी उद्योग को गहरे सदमे में डाल दिया है।
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने धीरज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी एक तस्वीर साझा की है और श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'यह जानकर बहुत दुख हुआ कि जाने-माने एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। ओम शांति।'
धीरज कुमार ने अपने करियर में अभिनय, निर्देशन और निर्माण तीनों क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने 1970 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे 'दीदार', 'रातों का राजा', 'बहारों फूल बरसाओ', 'शराफत छोड़ दी मैंने', और 'रोटी कपड़ा और मकान'। इसके अलावा, उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी सक्रियता दिखाई, जिनमें हाल ही में आई 'सज्जन सिंह रंगरूट' और 'इक संधू हुंदा सी' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को काफी सराहा गया।
निर्देशन के क्षेत्र में भी धीरज कुमार ने एक प्रतिष्ठित नाम कमाया। उन्होंने बच्चों के लिए 'आबरा का डाबरा' जैसी फिल्म का निर्माण किया। 'ओम नमः शिवाय', 'कहां गए वो लोग', 'श्री गणेश', 'संस्कार', 'धूप-छांव', 'अदालत', और 'जोड़ियां कमाल की' जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स का निर्देशन भी किया।
निर्माता के रूप में उनकी कंपनी 'क्रिएटिव आई लिमिटेड' ने 30 से अधिक सीरियल्स का निर्माण किया, जिनमें पारिवारिक और धार्मिक विषयों को विशेष महत्व दिया गया। 'घर की लक्ष्मी बेटियां,' 'इश्क सुभान अल्लाह,' और 'संस्कार' जैसे शो उनके निर्माण की पहचान बने।
हाल ही में धीरज कुमार मुंबई के खारघर इलाके में इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की थी और सनातन धर्म के प्रसार के प्रति अपना समर्थन दर्शाया था।