क्या निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का सवाल है, 'धुरंधर' की सफलता में मेकर्स, कंटेंट या स्टार्स का योगदान?
सारांश
Key Takeaways
- सुभाष घई ने मेकर्स और कंटेंट पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।
- स्टार्स की जगह अच्छा कंटेंट अधिक महत्वपूर्ण है।
- फिल्म ने 300 करोड़ का घरेलू कलेक्शन पार किया।
- 'धुरंधर पार्ट-2' अगले साल रिलीज होगी।
मुंबई, 15 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म निर्देशक और निर्माता सुभाष घई ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही फिल्मों के बारे में अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने फिल्म 'धुरंधर' को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो बड़े फिल्मी सितारों को निस्संदेह चुभ सकती हैं।
निर्माता ने अच्छे कंटेंट और मेकर्स पर ध्यान केंद्रित करने की बात की, न कि बड़े स्टार्स पर।
सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने अच्छे कंटेंट, मेकर्स, और स्टार्स की चर्चा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैंने कल कोमल नाहटा से पूछा कि अगर 'धुरंधर', 'सैयारा', और 'लालो' जैसी फिल्मों को दर्शक बहुत पसंद करें, तो ज्यादा क्या काम करता है? कंटेंट या मेकर्स या स्टार्स? उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि कंटेंट और मेकर्स। स्टार्स तो सोने पर सुहागा हैं।”
निर्माता ने आगे लिखा, ''अगर स्टार्स पहले हैं तो हम क्या सीखते हैं? क्या अच्छे मेकर्स के साथ सही एक्टर्स के बजाय स्टार्स के पीछे भागना सही है? 80-90 के दशक के सिनेमा में भी ऐसा ही था।
निर्माता के इस पोस्ट पर यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि फिल्म की अच्छी कहानी और किरदार ही किसी फिल्म को सफल बनाते हैं। एक यूजर ने लिखा, "मिस्टर धर कितने क्रिएटिव दिमाग वाले हैं। यह फिल्म ओरिजिनल काम करने की ताकत का सबूत है।"
'धुरंधर' की रिलीज के बाद से फिल्म की स्टारकास्ट और उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ हो रही है, न कि मेकर्स और कंटेंट की। 80 से 90 के दशक में भी जो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती थीं, उनमें भी फिल्म की लीड कास्ट की तारीफ होती थी, न कि निर्देशक, राइटर या फिर पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों की।
'धुरंधर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। यह फिल्म मात्र एक हफ्ते में ही अपना बजट निकालने में सफल रही है। वहीं, 'धुरंधर पार्ट-2' की जानकारी देते हुए आर. माधवन ने कहा कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी। यह केवल फिल्म का ट्रेलर है। पूरी पिक्चर पार्ट-2 में दिखने वाली है।