क्या लोधी समाज ने विपरीत परिस्थितियों में सेवा की सीख दी?: ब्रजेश पाठक
सारांश
Key Takeaways
- लोधी समाज ने विपरीत परिस्थितियों में सेवा का भाव बनाए रखा है।
- उपमुख्यमंत्री ने समाज के प्रति अपने समर्थन का आश्वासन दिया।
- महासभा शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है।
- राजनीतिक सक्रियता को बढ़ाने की आवश्यकता है।
- समाज ने हमेशा एकता और सहयोग का प्रदर्शन किया है।
लखनऊ, 15 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के पहले स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोधी समाज ने कठिन परिस्थितियों में भी सेवा का भाव बनाए रखा और समाज के हर वर्ग की मदद की। राजनीति में लोधी समाज की अनदेखी नहीं की जा सकती।
गोमतीनगर स्थित सीएमएस के सभागार में सोमवार को आयोजित इस समारोह में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोधी समाज ने समाज की हर तरह से सहायता की है और देश-प्रदेश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं। हम सब मिलकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे। लोधी राजपूत कल्याण महासभा शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत है। महासभा को सामाजिक-राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में उपमुख्यमंत्री ने लखनऊ में समारोह के आयोजन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज, राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह राजू भैया, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत उपस्थित थे। इसके अलावा, रामपुर के पूर्व सांसद धनश्याम सिंह लोधी, आगरा फतेहबाद विधायक छोटेलाल वर्मा, कन्नौज तिर्वा से विधायक कैलाश सिंह राजपूत, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भैया साहब लोधी और छत्तीसगढ़ भिलाई की पूर्व मेयर नीता लोधी भी समारोह में शामिल हुए।