क्या सीएम नीतीश कुमार ने 1283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे?

Click to start listening
क्या सीएम नीतीश कुमार ने 1283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे?

सारांश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 1283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। यह कदम पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को सशक्त करेगा। जानें इस समारोह की महत्वपूर्ण बातें और स्वास्थ्य क्षेत्र में इसकी संभावनाएं।

Key Takeaways

  • 1283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
  • यह कदम पारंपरिक चिकित्सा को सशक्त करेगा।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने आधुनिक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना की पुष्टि की।
  • बिहार सरकार का युवाओं के प्रति समर्पण
  • स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार की दिशा में कदम।

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम ने विश्वास जताया है कि यह कदम पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को और सशक्त करेगा।

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में 1283 आयुष चिकित्सकों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक एवं यूनानी) के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुआ। यह कदम स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करेगा तथा पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को और सशक्त करेगा। सभी नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरा विश्वास है कि सभी नवनियुक्त चिकित्सक सेवाभाव के साथ अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।“

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 1283 आयुष चिकित्सकों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक एवं यूनानी) के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सम्मिलित होकर सभी नवचयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं चिकित्सक के तौर पर जनसेवा के दायित्व के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहें। एनडीए सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति पूर्णतः समर्पित है और सरकारी बहाली का कार्य निरंतर जारी है।“

एक अन्य पोस्ट के माध्यम से डिप्टी सीएम ने कहा, “सोमवार को गया जी में महाबोधि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।“

उन्होंने कहा कि एमएमसीएच आम लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तैयार है। यहां हर प्रकार के अत्याधुनिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एनडीए सरकार हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोल रही है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वस्थ बिहार, विकसित बिहार के संकल्प के साथ एनडीए सरकार राज्य के हर जिले में आधुनिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल खोलकर नागरिकों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

Point of View

जो कि स्वास्थ्य सेवाओं में समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
NationPress
15/12/2025

Frequently Asked Questions

सीएम नीतीश कुमार ने आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र कब दिए?
सीएम नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर को 1283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
यह नियुक्ति किस उद्देश्य से की गई है?
यह नियुक्ति पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को सशक्त करने के लिए की गई है।
इस समारोह में अन्य कौन-कौन से नेता शामिल थे?
इस समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित थे।
Nation Press