क्या 'धुरंधर' टैलेंटेड लोगों की जबरदस्त टीम है? : यामी गौतम
सारांश
Key Takeaways
- 'धुरंधर' एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है।
- यामी गौतम ने ट्रेलर को बेहतरीन बताया है।
- फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
- फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी।
- रणवीर सिंह और अन्य टैलेंटेड कलाकार इसमें शामिल हैं।
मुंबई, 21 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। सच्ची घटनाओं पर आधारित हाई-ऑक्टेन फिल्म 'धुरंधर' अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने ट्रेलर जारी किया, जो दर्शकों में काफी उत्साह पैदा कर रहा है। एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी ट्रेलर को शानदार और कभी न भूलने वाला बताया।
यामी गौतम ने कहा कि उन्होंने ट्रेलर को कई बार देखा है और हर बार उन्हें आश्चर्यचकित कर रहा है। वह अपने पति, फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की प्रशंसा करते नहीं थक रही हैं।
इंस्टाग्राम पर यामी ने ट्रेलर की तारीफ में एक लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, “मैंने इस ट्रेलर को कई बार देखा और अभी भी इसे भुला नहीं पा रही हूं। आप कमाल कर रहे हो। पागलपन असली है… हाइप बिल्कुल रियल है… उड़ान सबसे ऊंची हो 'धुरंधर'।”
अपने पति और निर्देशक आदित्य धर को विशेष अंदाज में बधाई देते हुए यामी ने कहा, “मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं आदित्य धर। पूरी ओजी टीम और मेरे 'वंडर बॉय' को ढेरों बधाई। इस बेहद टैलेंटेड टीम ने जो बनाया है, वह सचमुच जबरदस्त है।”
अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' एक हाई-ऑक्टेन स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के गुप्त ऑपरेशन्स पर आधारित है। असली घटनाओं से प्रेरित इस कहानी में अंडरवर्ल्ड, देशभक्ति, धोखे और जासूसी का तड़का है।
फिल्म को निर्देशित करने के साथ ही आदित्य धर ने इसे लिखा और सह-निर्माण भी किया है। ज्योति देशपांडे और लोकेश धर भी प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का संगीत शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है।
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह एक एजेंट के किरदार में नजर आएंगे। रणवीर के साथ फिल्म में आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सारा अर्जुन जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
'धुरंधर' की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ-साथ लद्दाख में भी हुई है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।